
जयपुर में घर खरीदने वालों के लिए काम की खबर, हाउसिंग बोर्ड की नई योजना
Housing Board Jaipur New scheme: जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल (हाउसिंग बोर्ड) जयपुर में प्रतापनगर स्थित राणा सांगा मार्ग स्वतंत्र आवास की योजना लेकर आएगा। 90 हजार वर्ग मीटर भूमि पर आमजन के लिये स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मल्टी स्टोरी फ्लैट्स की योजना भी लाई जाएगी। आवासन मण्डल संचालक मण्डल की 248वीं बैठक में इस पर मंजूरी दी गई।
राजस्थान आवासन मण्डल के अध्यक्ष शान्ति धारीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को संचालक मण्डल की 248वीं बैठक आयोजित की गई। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बैठक में संचालक मण्डल ने राणा सांगा मार्ग (प्रतापनगर) स्थित 90 हजार वर्ग मीटर भूमि पर आमजन के लिये स्वतंत्र आवास और मल्टी स्टोरी फ्लैट्स की योजना लाने पर सैद्धांतिक सहमति दी।
बैठक में 135 बिन्दुओं पर हुआ निर्णय
बैठक में कोचिंग हब, विधायक आवास, गंगा मार्ग इंदिरा गांधी नगर के सौंदर्यकरण एवं सुदृढ़ीकरण, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत निर्माणाधीन प्रोजेक्टों से संबंधित निविदाओं एवं कार्यादेशों का भी अनुमोदन किया गया। स्टेट सर्विस रेजीडेंसी एवं एनआरआई स्काई पार्क योजना के क्रियान्वयन की स्वीकृति, मण्डल की विभिन्न आवासीय योजनाओं में 2235 अधिशेष मकानों को 25 से 50 प्रतिशत तक छूट पर निस्तारित करने को मंजूरी देने के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में कुल 135 बिन्दुओं पर निर्णय किये गये।
विला के साथ बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स भी
आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि प्रताप नगर के सेक्टर-28 में राणा सांगा मार्ग-द्वारकापुरी सर्किल स्थित भूमि पर आमजन के लिये 135, 112.50 तथा 98 वर्ग मीटर के कुल 167 स्वतंत्र आवास, सेन्ट्रल पार्क, क्लब हाउस बनाने की योजना है। साथ ही आमजन के लिये ही 156 व्यावसायिक शोरूम एवं आइकोनिक टॉवर में 4बीएचके के 56 लग्जरी फ्लैट्स तथा लो-राइज टॉवर में 3बीएचके (G+2) के 168 फ्लैट्स, हाई-राइज मल्टी स्टोरी (B+S+14 Floor) में क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल एवं सेन्ट्रल पार्क के साथ 4बीएचके के 112 तथा 3बीएचके के 168 फ्लैट्स बनाने की योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। आवासन आयुक्त ने बताया कि मण्डल लम्बे समय बाद आमजन के लिये जयपुर में स्वतंत्र आवासों की कोई योजना ला रहा है।
छोटे शहरों में मण्डल बनाएगा 4 हजार आवास
आवासन आयुक्त ने बताया कि आमजन के सस्ते आवास का सपना साकार करने के लिये मण्डल प्रदेश के विभिन्न छोटे शहरों में करीब 4 हजार नये स्वतंत्र एवं मल्टी स्टोरी फ्लैट्स बनाने की योजना लाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये आवास किशनगढ, लाखेरी, धौलपुर, हनुमानगढ, जोधपुर, उदयपुर सहित अन्य नगरीय क्षेत्रों में बनाये जाएंगे। इसके लिये मण्डल ने तैयारी शुरू कर दी है। अरोडा ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने 11 छोटे शहरों में मण्डल द्वारा निर्मित 2967 आवासों का लोकार्पण किया था जिनके कब्जे दिये जा रहे हैं।
Published on:
22 Nov 2022 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
