24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों-पुलिसकर्मियों के मिलेगा सपनों का घर, 13 मंजिला इमारत में रहेंगे

राजस्थान आवासन मंडल ने दो वर्ष में 576 फ्लैट बनाए हैं। आठ सितम्बर को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल इस योजना का लोकार्पण करेंगे और फ्लैटधारकों को चाबी सौंपेगे।

less than 1 minute read
Google source verification
शिक्षकों-पुलिसकर्मियों के मिलेगा सपनों का घर, 13 मंजिला इमारत में रहेंगे

शिक्षकों-पुलिसकर्मियों के मिलेगा सपनों का घर, 13 मंजिला इमारत में रहेंगे

जयपुर। प्रताप नगर के सेक्टर 26 में मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना के तहत बने 576 फ्लैटों का लोकार्पण नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल करेंगे। आठ सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे लोकार्पण समारोह होगा। नगरीय विकास मंत्री सहित अन्य अतिथि योजना के आवंटी पांच शिक्षकों और पांच पुलिसकर्मियों को फ्लैट का कब्जा पत्र और चाबी सौंपेगे।

सोमवार को मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा योजना के कार्यों को देखने पहुंचे। उन्होंने बताया कि 27 मई, 2020 को योजना का शिलान्यास हुआ था। कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बाद तय समय में काम पूरा किया गया है।

लोकार्पण से पूर्व सभी अतिथि इस आवासीय योजना के समीप ही आवासन मण्डल द्वारा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित सामुदायिक भवन का अवलोकन भी करेंगे।

योजना के बारे में
-13 मंजिल के छह टावर बनाए गए हैं इस योजना में
-97.8 करोड़ रुपए इस योजना पर मंडल ने किए हैं खर्च
-15.70 लाख रुपए एक फ्लैट की कीमत निर्धारित की थी मंडल ने

ये सुविधाएं भी
योजना में बेसमेंट पार्किंग, स्वीमिंग पूल विद चेंजिंग रूम, ग्रीन एरिया, सिंथेटिक बास्केटबाल कोर्ट, सीसीटीवी विद सर्विलांस, 24 घंटे बीसलपुर पानी की आपूर्ति, पावर सप्लाई के लिए डेडीकेटेड फीडर, पावर बैकअप के लिए डीजी सैट, प्रत्येक टावर में विजिटर लाउंज, बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी व सामाजिक आयोजन के लिए प्रत्येक टॉवर में पर्याप्त कम्यूनिटी स्पेस मिलेगा।

ये भी रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद
इस समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे। गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, विधायक गंगा देवी, मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर तथा प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग कुंजीलाल मीणा भी समारोह में मौजूद रहेंगे।