20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : रातों-रात निकली IAS-IPS-IFS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट, जानें गहलोत सरकार ने किसे-कहां लगाया?

Rajasthan IAS IPS IFS Transfer Order List : प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, देर रात 22 आईएएस के तबादले, तीन को अतिरिक्त प्रभार, 24 आईपीएस को भी स्थानांतरित किया, 15 आईएफएस अधिकारियों के तबादले, तीन सप्ताह में मुख्य धारा में लौटे पवन और अल्पा, दो आईएफएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

2 min read
Google source verification
rajasthan IAS IPS IFS transfer order list gehlot government

शरद शर्मा/ जयपुर।

प्रदेश में चुनाव से पूर्व अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। सोमवार देर रात राज्य सरकार ने विभिन्न सेवाओं के 61 अधिकारियों के तबादले किए, वहीं 5 को अतिरिक्त प्रभार दिया है। कार्मिक विभाग ने चार अलग-अलग आदेश जारी कर अधिकारियों को स्थानांतरित किया है। इसमें मुख्य रूप से नए संभाग और जिलों में प्रशासनिक और पुलिस सेवा के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कार्मिक विभाग के आदेश से प्रदेश में 15 आईएफएस के तबादले और 3 को वर्तमान पद के साथ अन्य पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं 22 आईएएस अधिकारियों के तबादले और दो को अतिरिक्त विभागों का प्रभार दिया है। इसके अलावा 24 आईपीएस अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया है।

तीन अधिकारियों की वापसी
राज्य सरकार ने पिछले माह हुए तबादलों में बीकानेर संभागीय आयुक्त के पद से हटाए गए आईएएस अधिकारी नीरज के पवन को एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। पूर्व में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से विवाद के चलते नीरज के पवन का तबादला आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग के सचिव पद पर किया गया था। अब उन्हें एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मदारी देते हुए नवगठित बांसवाड़ा संभाग के संभागीय आयुक्त पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा वंदना सिंघवी को संभागीय आयुक्त पाली और श्रुति भारद्वाज को कलेक्टर नीम का थाना के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं अल्पा चौधरी को आवासन मंड़ल के सचिव पद पर एक बार फिर स्थानांतरित किया गया हैै। चौधरी को जुलाई में सचिव आवासन मंड़ल पद से अतिरिक्त आयुक्त ईजीएस जयपुर द्वितीय के पद पर स्थानांतरित किया गया था। तीन सप्ताह बाद ही चौधरी की आवासन मंड़ल में फिर से वापसी हो गई है। गौरतलब है कि इन सभी अधिकारियों का तीन सप्ताह में दूसरी बार तबादला किया गया है।

दो आईएफएस को अतिरिक्त प्रभार
राज्य सरकार ने सोमवार देर रात जारी तबादला सूची में आईएफएस अधिकारी बेगाराम जाट को मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जाट वर्तमान में वन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर के पद पर कार्यरत है। इसी प्रकार सुनील को मुख्य वन संरक्षक पाली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सुनील को गुरुवार देर रात हुए तबादलों में वन संरक्षक पाली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

आईएफएस तबादला सूची
चंदाराम मीणा — मुख्य वन संरक्षक बांसवाड़ा
रामकरन खेरवा — मुख्य वन संरक्षक सीकर
हनुमान राम — मुख्य वन संरक्षक बीकानेर
सुनील — वन संरक्षक पाली
सुपांग जोशी— उपवन संरक्षक आयोजना, पीसीसीएफ कार्यालय—हॉफ— जयपुर
संग्राम सिंह कटारिया — उपवन संरक्षक वन्यजीव जयपुर
गणेश कुमार वर्मा — उपवन संरक्षक भरतपुर
अजय चित्तौड़ा — उपवन संरक्षक उदयपुर उत्तर
राजेन्द्र कुमार हुड्डा — उपवन संरक्षक नीम का थाना
मुकेश सैनी — उपवन संरक्षक सलूम्बर
अजीत उचोई — उपवन संरक्षक प्रादेशिक जोधपुर
वेंकदोथ केतन कुमार — उपवन संरक्षक प्रादेशिक जयपुर
सुरेश कुमार आबूसरिया — उपवन संरक्षक अनूपगढ़
पवार सागर पोपट — उपवन संरक्षक वन्यजीव जयपुर ग्रामीण
अभिमन्यू सहारण — उपवन संरक्षक अजमेर