
Ayodhya Free Yatra Rajasthan
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana : राजस्थान के बुजुर्गों का रामलला के दर्शनों का इंतजार पूरा हो गया है। भजनलाल सरकार ने जयपुर सहित अन्य जिलों के 970 तीर्थयात्रियों को एक स्पेशल ट्रेन के जरिए 25 जनवरी की शाम को अयोध्या रवाना कर दिया है। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत बुजुर्गों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराए जा रहे हैं। पांच दिनी इस यात्रा में बुजुर्गों को अयोध्या के रामलला के दर्शनों के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश तीर्थस्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। अब तैयार हो जाएं नई यात्रा के लिए। तो अयोध्या में फ्री जाना है तो हो जाएं अलर्ट। जोधपुर से इस डेट को जाएगी स्पेशल ट्रेन। पांच फरवरी को जोधपुर से एक ट्रेन रवाना होकर मेड़ता सिटी होती हुई अयोध्या जाएगी।
पीएम और सीएम को दिया धन्यवाद
अयोध्या जाने के लिए पहली स्पेशल ट्रेन जयपुर के जगतपुरा स्थित खातीपुरा रेलवे स्टेशन से देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिया है। मंत्री ने रामभक्तों को अयोध्या की निःशुल्क यात्रा कराने ट्रेन की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस से रविवार तक 3 दिन अवकाश, रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में ऑनलाइन एडवांस बुकिंग फुल
दूसरी ट्रेन पांच फरवरी को
पांच फरवरी को जोधपुर से एक ट्रेन रवाना होकर मेड़ता सिटी होती हुई अयोध्या जाएगी। विभाग की ओर से अयोध्या सर्किट योजना के लिए आवेदन करने वाले बुजुर्गो को पहला मौका मिला है। इसके साथ ही अन्य जगह के आवेदन करने वाले यात्रियों को शामिल किया है।
स्पेशल ट्रेन में मंदिर
इस स्पेशल ट्रेन में एक मंदिर भी बनाया गया है जिसमें बुजुर्ग कीर्तन और पूजा पाठ कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - Republic Day : राजस्थान के सांवला राम विश्नोई को मरणोपरांत राष्ट्रपति वीरता पदक सम्मान, उनके बारे में जानें
Updated on:
26 Jan 2024 10:16 am
Published on:
26 Jan 2024 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
