
10 साल में 140 करोड़ हुए खर्च, आधुनिक सुविधाओं के साथ नजर आएगा राजस्थान का हैरिटेज
जयपुर। दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर झालाना संस्थानिक क्षेत्र में बनाए गए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की 30 मार्च को सौगात मिलेगी। 10 साल में 140 करोड़ रुपए खर्च कर बनाए गए इस इंटरनेशनल सेंटर में आधुनिक सुविधाओं के साथ राजस्थान के हैरिटेज की झलक भी देखने को मिलेगी। इस इंटरनेशनल सेंटर के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसे 28 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए दिन—रात काम किया जा रहा है।
जेडीए ने इस इंटरनेशनल सेंटर में कनवेंशन हॉल, ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम, कॉफ्रेंस हॉल, लेक्चरार हॉल, लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी तैयार किए गए है। इसके साथ ही यहां दो रेस्टोंरेंट भी होंगे, जहां लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे। जेडीए अभियांत्रिकी निदेशक देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आधुनिकता के साथ राजस्थान के हैरिटेज को जीवंत किया गया है। कनवेंशन हॉल को सिटी पैलेस की थीम पर तैयार किया गया है और इसके प्रवेशद्वार को हवामहल का लुक दिया गया है, जिसे सीमेंट से तैयार किया गया है। वहीं ऑडिटोरियम की पहली मंजिल के प्रवेशद्वार को जैसलमेर की छतरी का लुक दिया गया है, जबकि दूसरी मंजिल प्रवेशद्वार को जोधपुर की छतरी का आकार दिया गया है। इन्हें पत्थरों से तैयार किया गया है। इस सेंटर में जगह—जगह चित्रकारी करने के साथ मूर्तियां लगाई गई है।
कल्चरल, आर्ट एवं अन्य गतिविधियां होंगी
निदेशक देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि भविष्य में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के अंदर कल्चरल, आर्ट एवं अन्य गतिविधियां संचालित होती दिखाई देंगी। यह सेंटर जयपुर शहर का इंटेक्ट्यूअल हैपनिंग प्लेज साबित होगा, जहां जीवंत वातावरण दिखाई देगा।
यह भी पढ़े : राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर तैयार, आला अफसर पहुंचे देखने
दो फ्लोर में बना ऑडिटोरियम
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में दो फ्लोर का बड़ा ऑडिटोरियम तैयार किया जा रहा है। इसकी 650 लोगों की सीटिंग क्षमता होगी, जिसका फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। वही दो छोटे ऑडिटोरियम बनाए गए है, जिनकी 172— 172 सीटिंग क्षमता है। दो कॉन्फ्रेंस हॉल तैयार किए गए है, जिनमें छोटे वाले कॉन्फेंस हॉल की क्षमता 90 और बड़े की 110 सीटिंग क्षमता होगी। 55—55 लोगों के बैठने की क्षमता के तीन लेक्चरार हॉल तैयार किए गए है। एक मल्टीपर्पज हॉल बनाया गया है, जहां आयोजन हो सकेंगे। इसके अलावा यहां 100 लोगों के बैठने की क्षमता की एक लाईब्रेरी और ई-लाईब्रेरी बनाई गई है। इसमें 20 कम्यूटर लगाए गए है।
Published on:
24 Mar 2023 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
