
राजस्थान का सफर और समकालीन कला को किया जीवंत, आरआईसी बना गवाह
जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर देश के जाने माने कलाकारों के हुनर का गवाह बना हुआ है। यहां 21 नेशनल अवॉर्डी कलाकारों के अलग-अलग आर्ट को कलर स्ट्रोक एग्जीबिशन के माध्यम से शोकेस किया गया है, जिसमें राजस्थान के समकालीन कला को जीवंत किया गया है, वहीं राजस्थान के सफर को भी दिखाया गया है। जबकि हैरिटेज के साथ हो रहे खिलवाड़ का दुख भी कला के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
एग्जीबिटर महावीर शर्मा ने बताया कि आरआईसी में कलर स्ट्रोक एग्जीबिशन प्रदर्शित की जा रही है, जिसमें राजस्थान के समकालीन कला को प्रदर्शित किया गया। एग्जीबिशन में नेशनल अवॉर्डी कलाकारों के आर्ट्स को प्रदर्शित किया गया, जिसमें आर्ट इंस्टालेशन, स्कल्पचर और पेंटिंग शामिल हैं। इस दौरान आर्ट क्रिटिक्स डॉ. राजेश व्यास ने भी आर्ट पर अपने विचार रखे। इस दौरान यूडीएच एडवाइजर जी.एस. संधू ने भी शिरकत की, उन्होंने कहा कि देश के ऐसे चुनिंदा सेंटर्स में अब जयपुर का आरआईसी भी शामिल हो गया है। इस सेंटर में सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, कन्वेंशन सेंटर, थियेटर और परफॉर्मेंस स्टेज हैं। सेंटर में एक साथ कई तरह के आयोजन किए जा सकते हैं।
राजस्थान के सफर को भी दिखाया
एग्जीबिशन की आर्ट क्यूरेटर डॉ. संगीता सिंह ने बताया कि 21 नेशनल अवॉर्डी कलाकारों के आर्ट में राजस्थान की खूबसूरती का उत्तम नमूना देखने को मिल रहा है, जिसमें राजस्थान के सफर को भी दिखाया गया है। एग्जीबिशन में आर्ट इंस्टालेशन, ट्रायोग्राफी और पेंटिंग के मूर्त व अमूर्त रूप को भी देखने को मिलता है। इनमें 14 कलाकारों की पेंटिंग्स, सात कलाकारों का स्कल्पचर और चार कलाकारों का इंस्टालेशन प्रदर्शित किया गया है।
टॉक शो भी आयोजित
इस दौरान टॉक शो भी आयोजित किया गया, जिसमें कलाकारों ने राजस्थान में आर्टिस्ट की स्थिति पर प्रकाश डाला। कलाकारों में अब्बास बाटलीवाला, आकाश चोयल, मनीष शर्मा, अंकित पटेल, अशोक गौर, बसंत कश्यप, मीनू श्रीवास्तव, नाथूलाल वर्मा, एस.एच. काज़ी, राजेंद्र मिश्रा, शैल चोयल, सुनीत घिल्डियाल, सुजीत चोयल, विनय शर्मा, विद्यासागर उपाध्याय, हरिराम कुंभावत, सी.पी.चौधरी, नेमाराम, नरेश कुमार योगी, सी.एस.मेहता और ललित शर्मा शामिल रहे।
Published on:
25 Apr 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
