
Constitution Club of Rajasthan Inaugurated Today
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का निर्माण करने वाली देश की पहली विधानसभा राजस्थान होगी। राजस्थान आवासन मंडल दिल्ली की तर्ज पर 'कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान' का निर्माण कर रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार सायं 6.30 बजे फीता काटकर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, सचिव राजस्थान विधानसभा महावीर प्रसाद शर्मा, आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम, मंत्रिमण्डल के सदस्य और अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2021-22 में नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में भी कॉन्स्टीट्यूशन क्लब बनाया जाना प्रस्तावित किया था ताकि पक्ष व विपक्ष के विधायकगण में विधायी सद्भाव की भावना स्थाई रूप से बनी रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 9 फरवरी, 2022 को परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब परियोजना में बेसमेंट, भूतल और पांच तलों का 1 लाख 95 हजार फीट निर्माण किया गया है।
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में कई सुविधाएं
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कान्फ्रेन्स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन एवं टेनिस कोर्ट सहित अतिथियों के ठहरने के लिए सुसज्जित कमरों का निर्माण किया गया है।
यह भी पढ़ें - सीएम गहलोत का चुनाव पूर्व बड़ा फैसला, 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा
30 नवंबर, 2023 तक हो जाएगा पूर्ण
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण कार्य प्रस्तावित और अतिरिक्त कार्यों सहित आगामी 30 नवंबर, 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। गौरतलब है कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का संपूर्ण संचालन राजस्थान विधानसभा के अधीन होगा।
यह भी पढ़ें - महिला आरक्षण बिल पर CM अशोक गहलोत बोले - पूरा होने जा रहा सोनिया गांधी का सपना
Updated on:
22 Sept 2023 10:49 am
Published on:
22 Sept 2023 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
