22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IT Job Fair Jaipur: राकेश को मिला 33 लाख का पैकेज, पहले दिन 3600 युवाओं को मिला रोजगार

आईटी दिवस -जॉब लेने के लिए उमड़ा हुजूम, लगी कतारें, बंद करने पड़े गेट, जॉब फेयर के पहले दिन 3600 युवाओं को मिला रोजगार, 33 लाख का सबसे बड़ा पैकेज

less than 1 minute read
Google source verification
IT Job Fair Jaipur

IT Job Fair Jaipur: राकेश को मिला 33 लाख का पैकेज, पहले दिन 3600 युवाओं को मिला रोजगार

जयपुर। आईट दिवस के उपलक्ष में कॉमर्स कॉलेज में शुरू हुए आईटी जॉब फेयर में 1.14 लाख बच्चों, युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। पहले दिन 3600 युवाओं को रोजगार मिला। इसमें सबसे बड़ा पैकेज 33 लाख रुपए और उससे कम 30 लाख का मिला। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सबसे ज्यादा पैकेज पाने वाले दोनों युवाओं को ऑफर पत्र सौंपे। इनमें राकेश सागर को 33 लाख, टी. पवन कुमार को 30 लाख, सुमित पहाड़ी को 18 लाख, निखिल को 9 लाख एवं जेठाराम भाटी को 5 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज दिया गया है।

इस दौरान फेयर में युवाओं का हुजूम उमड़ा। युवा बायोडेटा लिए कतारों में लगे रहे। सुबह 8 बजे से कतारें लगना शुरू हुई, जो कि शाम 5 बजे तक लगी रही। दोपहर में युवाओं की बढ़ती भीड़ को देखकर कॉलेज के गेट बंद करने पड़े। इस दौरान पुलिस को भी व्यवस्थाएं संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हैकॉथान में 60 से अधिक देशों के 1 लाख प्रतिभागी

हैकॉथान में 60 से अधिक देशों के एक लाख प्रतिभागी भी ऑनलाइन हिस्सा ले रहे हैं। इसमें आने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन प्रोजेक्ट को सरकार 50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि देगी।