
विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मंत्री जोगाराम पटेल और कलक्टर जितेन्द्र सोनी
Edufest 2025 : पत्रिका और महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार को प्रदेश के सबसे बड़े एजुफेस्ट 2025 का आगाज हो गया। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआइसी) में फेयर की शुरुआत हुई। इसमें राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी, संसदीय कार्य, न्याय विभाग के कैबिनेट और जयपुर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, कलक्टर जितेन्द्र सोनी, एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार मुख्य अतिथि रहे। अतिथियों ने फीता काटकर एजुफेस्ट का आगाज किया। इसके बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर राजीव बियानी और आनंद पोद्दार भी मौजूद रहे।
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित एजुकेशन फेयर से बच्चों को कॅरियर के बेहतर भविष्य की दिशा मिलेगी। ऐसे फेयर बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं और उनकी हर शंकाओं का समाधान करते हैं। इस मौके पर अतिथियों ने हर स्टॉल पर जाकर संस्थानों के नए कोर्स और नवाचारों की जानकारी ली। फेस्ट के पहले दिन विद्यार्थियों में उत्सुकता देखने को मिली। छात्र अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे और कॅरियर एक्सपर्ट से शंकाओं का समाधान पूछा। इस दौरान छात्रों को बेहतर विकल्प बताए गए।
एजुफेस्ट में साइकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन दोपहर 12, 3 और शाम 6 बजे एमजेआरपी यूनिवर्सिटी की ओर आयोजित किया जा रहा है। वहीं 12वीं सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को फेस्ट में सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। इसके लिए छात्रों को आधार कार्ड और मार्कशीट लानी होगी। एजुफेस्ट के लिए विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की ओर से सोडाला, गुर्जर की थड़ी, दुर्गापुरा बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर, जगतपुरा फाटक से नि:शुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी प्रकार अंबाबाड़ी सीकर रोड, अजमेरी गेट, मानसरोवर वीटी रोड चौराहा, मालवीय नगर और जवाहर कला केंद्र से भी आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आइटी की ओर से भी बस सेवा उपलब्ध है। सुबह 11 बजे से हर दो घंटे में यह बस सुविधा स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को मिल रही है। वहीं क्यूआर कोड स्कैन करके वेन्यू पर फ्री में फूड पैकेट भी प्राप्त किया जा सकता है।
एजुफेस्ट की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903 और 9672344101 पर संपर्क कर सकते हैं। क्यूआर कोड को स्कैन करके रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस फेस्ट के मुख्य प्रायोजक महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी हैं। एजुफेस्ट में नॉलेज पार्टनर निम्स यूनिवर्सिटी और पॉवर्ड बाय विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी हैं। फेस्ट में को-स्पॉन्सर बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया हैं। एसोसिएट स्पॉन्सर आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा ग्रुप हैं।
एजुफेस्ट के माध्यम से युवा प्रतिभाएं विशेषज्ञों से जुड़कर भविष्य की ठोस योजना बना सकते हैं। प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार, यूआइएम जयपुर
राजस्थान पत्रिका का यह आयोजन छात्रों को अपने सपनों को आकार देने का अवसर प्रदान करता है।
आनंद पोद्दार, चेयरमैन, पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
एजुफेस्ट न केवल छात्रों को विभिन्न कोर्सेज और कॅरियर के विकल्पों की जानकारी देता है, बल्कि उन्हें देश की अग्रणी शिक्षण संस्थाओं से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करता है।
डॉ. एस.एल.सिहाग, चेयरमैन, निर्वाण विश्वविद्यालय, जयपुर
एजुफेस्ट युवाओं को शिक्षा, कॅरियर और कौशल विकास के नए आयामों से परिचित कराने का एक प्रेरणादायक मंच है।
डॉ. भारत पाराशर, चेयरमैन, महर्षि अरविंद विश्वविद्यालय, जयपुर
Published on:
17 May 2025 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
