
राजधानी जयपुर में गुरुवार रात फिर से हिट एंड रन का केस सामने आया है। खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे पिता.बेटी को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा सीकर रोड स्थित हरमाड़ा थाना क्षेत्र के अनोखा गांव के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार पुत्र अर्जुन लाल, निवासी जायल ,नागौर अपनी 13 वर्षीय बेटी वंशिका और पत्नी सुमन के साथ बंधु नगर मुरलीपुरा जयपुर स्थित अपने हाल निवास लौट रहे थे। तीनों बाइक पर सवार थे और खाटू श्याम जी के दर्शन करके आ रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के समय जयपुर के हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य उसी मार्ग से किसी समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने मौके पर रुककर तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मनोज कुमार जयपुर में एक निजी अस्पताल की बस चलाते थे। वहीं बेटी वंशिका की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर हालत में है। घटना के बाद हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल अज्ञात वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह के दौरान शहर में इस तरह का यह तीसरा हादसा है जब हिट एंड रन का मामला सामने आया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। इससे पहले वॉल सिटी जयपुर और ट्रांसपोर्ट नगर टनल के बाहर इस तरह के हादसे हो चुके हैं।
Updated on:
11 Apr 2025 08:52 am
Published on:
11 Apr 2025 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
