13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या गुंडा बनेगा… लूट की कोशिश के बाद लुटेरे ने खुद को मारे चाकू, इलाज कराकर पुलिस ने किया गिरफ्तार.. रोचक मामला

Jaipur News: दूसरे ने रामवीर के हाथ से फोन छीन लिया और दोनों जाने लगे। अचानक रामवीर ने शोर मचाया तो फोन छीनने वाला युवक तो वहां से फरार हो गया और भीड़ में ओझल हो गया। लेकिन दूसरा युवक जिसके हाथ में चाकू था उसने रामवीर पर हमला करने की कोशिश की और चाकू मारने का प्रयास किया।

less than 1 minute read
Google source verification

Jaipur Mobile Snatching News: राजधानी जयपुर के सदर थाना इलाके से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जिसने खुद ही खुद पर चाकू बरसाए। उसे पहले अस्पताल ले जाना पड़ा और बाद में उसे अरेस्ट कर लिया गया। उसके साथी को तलाश किया जा रहा है। दोनों ने मिलकर एक युवक का मोबाइल छीना था और बाद में उस पर चाकू से वार करने की कोशिश की थी। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में दौसा निवासी रामवीर गुर्जर ने केस दर्ज कराया है।

रामवीर ने पुलिस को बताया कि वह स्टेशन के नजदीक ट्रेन के इंतजार में खड़ा था। उसे दौसा की ओर जाना था। इसी दौरान उसके बाद दो युवक और उनमें से एक ने चाकू निकाल लिया। दूसरे ने रामवीर के हाथ से फोन छीन लिया और दोनों जाने लगे। अचानक रामवीर ने शोर मचाया तो फोन छीनने वाला युवक तो वहां से फरार हो गया और भीड़ में ओझल हो गया। लेकिन दूसरा युवक जिसके हाथ में चाकू था उसने रामवीर पर हमला करने की कोशिश की और चाकू मारने का प्रयास किया।

उधर रामवीर के शोर मचाने पर पुलिस वाले इस ओर आते दिखाई दिए। उनको आता देखकर चाकू से हमला करने वाला युवक घबरा गया। उसने खुद पर ही चाकू मार लिए और कई जगहों से खुद को चोटिल कर लिया। बाद में उसे पुलिस अस्पताल ले गई। उसका नाम साजिद है और वह मूल रूप से नागौर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और साथी को तलाश किया जा रहा है।