7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पत्नी के प्रेमी की हत्या करने वाला गिरफ्तार

आरोपी ने हत्या का कारण बताया : पत्नी का 5 वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग, प्रेमी के साथ चली भी गई थी, लेकिन वापस लौटने के बाद प्रेमी से मिलती रहती थी

less than 1 minute read
Google source verification
Man arrested in case of murder of a lover who came from Delhi to Jaipur

जयपुर. विश्वकर्मा में चाकू से गोदकर और गला रेतकर प्रेमी योगेश कुमार की हत्या करने के मामले में आरोपी करण सिंह पंजाबी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी करण ने बताया कि पांच वर्ष से उसकी पत्नी और दिल्ली निवासी योगेश के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच उसकी पत्नी अपने प्रेमी के संग चली भी गई थी। बाद में वापस लौटकर आ गई। लेकिन आरोपी की गैर मौजूदगी में दिल्ली से अपने प्रेमी को यहां बुला लेती थी। इसके चलते काफी समय से उसने प्रेमी की हत्या की साजिश रच रखी थी। आरोपी को नया खेड़ा स्थित किशनबाग के एक मकान में छिपे होने की सूचना पर गुरुवार को पकड़ा।

छोटी बेटी के जन्मदिन पर जरूर आएगा प्रेमी

एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने बताया कि आरोपी करण ने बताया कि 20 दिसम्बर को वर्षा की सबसे छोटी तीन वर्षीय बेटी का जन्मदिन था। उसे विश्वास था कि योगेश जन्मदिन पर जयपुर जरूर आएगा। 20 दिसम्बर को बेटी का जन्मदिन मनाकर सो गए, तभी पत्नी के मोबाइल पर योगेश का फोन आया। आरोपी सोने का बहाना कर लेट गया। योगेश ने जयपुर आने की बात कही और सुबह जल्दी विश्वकर्मा आने के लिए कहा। तब आरोपी ने योगेश की हत्या करने की ठान ली।

पूरी रात नहीं सोया

आरोपी ने बताया कि पत्नी और योगेश की बात सुनकर पूरी रात नहीं सोया। अगले दिन तड़के चार बजे योगेश विश्वकर्मा पहुंचकर आरोपी की पत्नी को फोन किया। आरोपी की पत्नी घर से बस स्टैंड के लिए निकल गई। आरोपी भी चुपचाप छुर्रा लेकर पीछे-पीछे चला गया और रास्ते में छिप गया। पत्नी और योगेश को आता देख चाकू से हमला कर दिया। योगेश की हत्या के बाद पत्नी पर भी हमला करने वाला था, लेकिन पत्नी जान बचाकर भाग गई।