3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DIGITAL RAJASTHAN—जन कल्याण पोर्टल- 33 जिले, 760 विभाग, 495 विभागों की सूचनाएं एक ही जगह

तकनीक से सरकार के कामकाज में बढ़ी पारदर्शिता डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा अभी तक पोर्टल, 1 लाख से ज्यादा सूचनाएं ली

less than 1 minute read
Google source verification
jkp_1.jpg


जयपुर.

एक समय था जब सरकार से जुड़ी सूचनाओं, दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति लेने के लिए लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते-लगाते थक जाते थे। सरकार से जुड़ी मामूली सी सूचना को लेने के लिए भी सूचना के अधिकार तक का सहारा लेना पड़ रहा था। लेकिन सरकार के जन कल्याण पोर्टल ने आमजन की इस तरह की सभी समस्याओं को समाप्त कर दिया है। पोर्टल पर 33 जिले, 760 विभाग, सरकार की 495 स्कीम्स और 19 सेक्टर्स की सूचनाएं उपलब्ध हैं।

इस पोर्टल को डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है और सरकार से जुड़ी एक लाख से ज्यादा सूचनाएं भी ली हैं। कोरोना संक्रमण के समय भी पूरे राजस्थान में कोरोना रिपोर्ट,कोरोना से जुडी ताजा सूचनाएं भी जन कल्याण पोर्टल पर लोगों को आसानी से मिल रही थी। इसके साथ ही श्रमिकों के पलायन की जानकारी के हिसाब से यह पोर्टल सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ।

उपलब्ध सूचनाएं जो सरकार के कामकाज में ला रही हैं पारदर्शिता
केबिनेट बैठकों के निर्णय

जन घोषणा पत्र

बजट घोषणाएं
विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन
विभागों के आदेश, परिपत्र, दस्तावेज, अधिसूचनाएं

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कितने पत्र लिखे

सरकार के सभी प्रोजेक्ट्स की जानकारी
परियोजनाएं
वर्जन....

जल कल्याण पोर्टल आमजन और सरकार के बीच सेतू की भूमिका निभा रहा है। आमजन को सरकार से जुड़ी सभी सूचनाएं एक ही जगह आसानी से मिल रही हैं। इस पोर्टल को और भी पब्लिक फ्रेंडली किया जा रहा है। -

प्रभारी आईटी
मुख्यमंत्री कार्यालय