
विकास जैन
जयपुर. अपने पहले ही बजट में जनता क्लीनिक की घोषणा कर वाहवाही लूटने वाली सरकार इस प्रोजेक्ट को चार साल में भी तेज रफ्तार देने में कामयाब नहीं हो पाई है। अभी तक सरकार के पास प्रदेश भर में 140 से ज्यादा क्लीनिक के प्रस्ताव हैं, लेकिन शुरू मात्र 19 ही हुए हैं।
गत वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर दो दर्जन और मार्च 2022 तक 100 क्लीनिक शुरू होने थे। लेकिन अब 2022 की गांधी जयंती तक भी सरकार 6 ही नए क्लीनिक शुरू कर पाई है। ये क्लीनिक बीते दो महीने में शुरू हुए हैं। इससे पहले जयपुर में 12 और जालोर में 1 सहित कुल 13 क्लीनिक ही प्रदेश में थे। जयपुर जिले में अब 15 अक्टूबर तक 2 नए क्लीनिक शुरू करने का दावा है, जबकि चिकित्सा विभाग के पास जिले के लिए ही दर्जनों नए क्लीनिकों के प्रस्ताव हैं।
कोविड में काम ठप
पहले बजट में शहरी क्षेत्रों की निम्न वर्ग आबादी के लिए जनता क्लीनिक शुरू करने की घोषणा की गई थी। शुरुआती साल में इन पर तेजी से काम हुआ, लेकिन उसके बाद कोरोना की पहली लहर ने इनकी गति को ठप कर दिया। पहली लहर के बाद दूसरी लहर तक भी इन पर कोई काम नहीं हुआ।
बजट घोषणा के तुरंत बाद जयपुर में करीब दो दर्जन क्लीनिक लगातार खोले गए। इसके बाद कोविड और स्टाफ की कमी के नाम पर इनकी स्थापना ठप हो गई। इन क्लीनिकों को मुख्यतया संचालन दानदाताओं के सहयोग और पीपीपी आधार पर किया जा रहा है।
...
नए जनता क्लीनिक खोले जा रहे हैं। बीते एक से दो महीने में 6 क्लीनिक खुले हैं। अब 15 अक्टूबर तक जयपुर जिले में 2 नए क्लीनिक शुरू होंगे।
डॉ. सुरेन्द्र सैनी, नोडल अधिकारी, जनता क्लीनिक
Published on:
03 Oct 2022 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
