20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अब घर बैठे सीख सकेंगे स्टॉक मार्केट और कस्टमर केयर की स्किल्स

किसी ऑटोमोबाइल कम्पनी में काम करते हुए अपने कस्टमर से कैसे बात करनी चाहिए कैसा बिहेव करना चाहिए या फिर एक ट्रेवल कंसलटेंट की जिम्मेदारी क्या होती है यह सारी जानकारी अब आसानी से कुछ घंटे में सीखी जा सकेंगी और यह सब सिखाएगा आरएसएलडीसी (RSLDC)।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 23, 2023

RAKHI HAJELA
किसी ऑटोमोबाइल कम्पनी में काम करते हुए अपने कस्टमर से कैसे बात करनी चाहिए कैसा बिहेव करना चाहिए या फिर एक ट्रेवल कंसलटेंट की जिम्मेदारी क्या होती है यह सारी जानकारी अब आसानी से कुछ घंटे में सीखी जा सकेंगी और यह सब सिखाएगा आरएसएलडीसी (RSLDC)।
प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में अध्यनरत स्टूडेंट्स को रोजगार से जोड़ने और उनकी स्किल को निखारने के लिए आरएसएलडीसी यानी राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (Rajasthan Kaushal and Aa Jeevika Vikas Nigam) की ओर से मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना (Mukhya Mantri Yuva Kaushal Yojana) के स्किल बेस्ड कोर्सेज का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आरएसएलडीसी कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के सहयोग से इसकी शुरुआत करने जा रहा है, जिसमें मीडिया, रिटेल, आॅटोमोटिव,आईटी आदि सेक्टर से जुड़े कई नए कोर्सेज शुरू किए जाएंगे। खास बात कोर्स करने के लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी घर बैठे आसानी से वह यह ट्रेनिंग ले सकेंगे
यह स्टूडेंट्सकर ले सकेंगे एडमिशन
ऐसे स्टूडेंट्स जो प्रदेश के किसी सरकारी कॉलेज में सैकेंड ईयर या फाइनल ईयर या पीजी प्रीवियस या फाइनल ईयर में अध्यनरत हैं, वह इसमें एडमिशन ले सकेंगे। स्नातक प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्सेज नहीं हैं।
आयुक्तालय ने मांगे आवेदन
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं। स्टूडेंट्स 30 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को आरएसएलडीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कोर्सेज में एडमिशन के लिए आधार नंबर के साथ ही कॉलेज से जारी परिचय पत्र जरूरी होगा।
ऑनलाइन मिलेगा प्रशिक्षण
सभी 15 कोर्सेज के प्रशिक्षण के लिए स्टूडेंट्स को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगा, उन्हें पूरा कोर्स ऑनलाइन ही करवाया जाएगा। एक स्टूडेंट अधिक से अधिक दो कोर्स में प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन के लिए एप्लाई कर सकेगा। पहली वरीयता में चयनित कोर्स में किसी कारण से एडमिशन नहीं मिलने पर उसे दूसरी वरीयता वाले कोर्स में एडमिशन दिया जा सकेगा।
हर रोज दो घंटे की होगी क्लास
इस कोर्सेज के लिए प्रतिदिन दो घंटे की क्लास होगी। आयुक्तालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इनमें केवल वहीं विद्यार्थी आवेदन करें जिनके पास एंड्रायड मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट डाटा आदि की व्यवस्था हो। कोर्स के लिए किसी भी प्रकार का कोई संसाधन कॉलेज उपलब्ध नहीं करवाएगा। इन कोर्सेज की अवधि 175घंटे से लेकर 280 घंटे तक की होगी।
इस सेक्टर के यह कोर्स कर सकेंगे युवा
ऑटोमोटिव सेक्टर में सेल्स एग्जीक्यूटिव और वैल्यू एडेड सर्विसेज और शोरूम कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव कोर्स
बीएफएसआई सेक्टर में स्किल्स फॉर बिजनेस कॉरसपोंडेंस एंड फेसेलिशन कोर्स
बीएफएसआई सेक्टर में अकाउेंट्स एंड टैक्स असिस्टेंट
बीएफएसआई सेक्टर में स्टॉक मार्केट स्किल्स
बीएफएसआई सेक्टर में स्किल्स फॉर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट
आईटी सेक्टर में सीआएम स्किल्स वॉइज
आईटी सेक्टर में डाटा एंट्री स्किल्स
मैनेजमेंट सेक्टर में आॅफिस मैनेजमेंट स्किल्स
मैनेजमेंट सेक्टर में स्पोकन इंग्लिश एंड कम्यूनिकेशंस
रिटेल सेक्टर में सेल्स असोसिएट स्किल्स
टेलीकॉम सेक्टर में कस्टमर केयर रिलेशनशिप सेंटर स्किल्स
टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में ट्रेवल कंस्लटेंट स्किल्स
टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में स्किल्स फॉर टूर मैनेजर
मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर में डिजिटल फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी स्किल्स