23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

तीसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा के स्टूडेंट्स- रिजल्ट के लिए देनी होगी दो – दो परीक्षाएं

प्रदेश के स्कूलों में तीसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को उनका रिपोर्ट कार्ड लेने के लिए इस बार दो परीक्षाएं देनी पड रही हैं। उनकी Annual Exam 13 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं और अब सोमवार से Rajasthan Ke Shiksha Me Badhe Kadam (RKSMBK) के तहत उन्हें फिर से परीक्षा में शामिल होना होगा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 16, 2023

प्रदेश के स्कूलों में तीसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को उनका रिपोर्ट कार्ड लेने के लिए इस बार दो परीक्षाएं देनी पड रही हैं। उनकी Annual Exam 13 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं और अब सोमवार से Rajasthan Ke Shiksha Me Badhe Kadam (RKSMBK) के तहत उन्हें फिर से परीक्षा में शामिल होना होगा। यानी स्टूडेंट्स को इस बार हर विषय की दो दो परीक्षाएं देनी पड रही है। उनका हिंदी, अंग्रेजी और गणित तीनों ही विषयों के दो दो पेपर होंगे। परीक्षा का आयोजन तीसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा के बच्चों के लिए किया जाएगा। राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत उनका पेपर भी बिल्कुल अलग ही होगा। परीक्षा का आयोजन सुबह साढ़े ग्यारह से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगा।

दी जाएगी ओएमआर शीट
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत होने वाली परीक्षा में बच्चों को ओएमआर शीट दी जाएगी। जो ऑनलाइन स्कैन करके चढ़ाई जाएगी और रिजल्ट शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड होगा। आंकलन के आधार पर अंकों का विभाजन होगा। गौरतलब है कि स्कूलों में तीसरी व चौथी, छठी और सातवीं कक्षा में पढने वाले स्टूडेंट्स के लिए विभाग की ओर से स्कूल स्तर पर वार्षिक परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है जिनकी शुरुआत 13 अप्रैल से हो चुकी है और 26 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होगी।
ऐसे तैयार होगा परीक्षा परिणाम
स्कूल और आरकेएसएमबीके के तहत अंकों का विभाजन करके बच्चे का परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा। स्कूल और आरकेएसएमबीके दोनों की अलग-अलग परीक्षा होगी। इसमें प्राप्तांक के आधार पर बच्चों की एक अंकतालिका तैयार होगी।

आरकेएसएमबीके का टाइम टेबल
तारीख कक्षा 3 कक्षा 4 कक्षा 6 कक्षा 7
17 अंग्रेजी गणित – हिंदी
18 गणित अंग्रेजी हिंदी –
19 – हिंदी गणित अंग्रेजी
20 हिंदी – अंग्रेजी गणित

इनका कहना है
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेशों के तहत राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम की आंकलन-3 की परीक्षा 17 से 20 अप्रैल तक होगी। परीक्षा के लिए जिला और ब्लॉक लेवल पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें लगे कार्मिक या अधिकारी आरकेएसएमबीके परीक्षा का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को ओएमआर शीट भरनी है। सुबह साढ़े ग्यारह से दोपहर साढ़े बारह बजे तक परीक्षा होगी।
जगदीश नारायण मीणा, डीईओ एलिमेंट्री, जयपुर।