17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कला मेले का समापन , 15 कलाकार सम्मानित

जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से और जेकेके की सहभागिता में आयोजित किए जा रहे 23वें कला मेले का बुधवार को समापन हुआ। बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिव्यांग चित्रकार बजरंग लाल सुथार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 08, 2023

कला मेले का समापन , 15 कलाकार सम्मानित

कला मेले का समापन , 15 कलाकार सम्मानित


जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से और जेकेके की सहभागिता में आयोजित किए जा रहे 23वें कला मेले का बुधवार को समापन हुआ। बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिव्यांग चित्रकार बजरंग लाल सुथार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। साथ ही विभिन्न पैमानों के आधार पर मेले के प्रतिभागी कलाकारों में से चयनित किए गए 15 कलाकारों को सम्मानित किया गया। इन कलाकारों में त्रिलोक चंद जांगिड़, उषा पुरोहित, नीरजा शेखावत, इकबाल हुसैन, भारती आर्य, ओजस्वी अग्रवाल, विनीता कसाना, निकिता, नैना सोमानी, मानवेन्द्र सिंह, एकता शर्मा, शिवपाल कुमावत, प्रवीण कुमार, वाणाश्री राजू दाबीर और स्नेहा शामिल हैं। साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार चिन्मय एस मेहता भी उपस्थित थे।
कला के क्षेत्र में महिलाएं आगे- डॉ.चंद्रभान
मुख्य अतिथि डॉ.चंद्रभान ने अपने संबोधन में कहा कि कला मेले जैसे आयोजनों से राष्ट्र व समाज के कल्याण का संदेश दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने इस मेले की विजिट कर यह देखा कि कला के क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं। उनके पास नेतृत्व क्षमता, आइडियाज व क्रिएटिविटी है। उनका कहना था कि देश की अमूल्य कला, संस्कृति व साहित्य को और अधिक आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। इससे पूर्व राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास और सचिव डॉ.रजनीश हर्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कला मेले के संयोजक लाखन सिंह जाट ने छह दिन के मेले की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग