
जयपुर।
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार लगातार निशाने पर है। चुनावी वर्ष में सबसे बड़ा मुद्दा बने इस मुद्दे को उठाने और सरकार को चौतरफा घेरने का विरोधी दल भी कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं। अब नए ज़िले बने सांचौर में गैंगवार के चलते एक शराब कारोबारी की हत्या का ताज़ा घटनाक्रम सियासी तूल पकड़ रहा है। इस हत्याकांड पर भाजपा और आरएलपी ने सरकारी विरोधी 'हल्ला बोल' करना तेज़ कर दिया है।
पहले ही दिन हत्या
सांचौर जिले की स्थापना के मात्र 6 घंटे 30 मिनट बाद ही फायरिंग का यह घटनाक्रम हुआ और युवक की मौत भी हो गई। सोशल मीडिया पर घटनाक्रम के बाद सांचौर की स्थापना के पहले दिन इस घटना पर संवेदना भी व्यक्त की गई।
गहलोत सरकार पर राठौड़-पूनिया हमलावर
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि नवगठित सांचौर जिले में दिनदहाड़े हुई गैंगवार और हत्या की घटना से राज्य की कानून व्यवस्था की पोल खुल रही है। अपराधी बेखौफ होकर दनादन गोलियां चलाकर दहशत फैला रहे हैं और पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं।
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि सांचौर में दिनदहाड़े लक्ष्मण देवासी पर फायरिंग कर मौत की घटना झकझोर कर देने वाली है। प्रदेश में कानून व्यवस्था अंतिम सांसे ले रही है और उसी की बानगी है कि राजस्थान अब गैंगस्थान बन गया है।
अपराधी मस्त, आम आदमी त्रस्त : सीपी जोशी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस राज में अपराधी मस्त, आम आदमी त्रस्त है। सांचौर की घटना गहलोत सरकार के कुशासन का पर्याय है। हर अपराध की घटना के बाद हमने अपराधियों को पकड़ लिया है कहकर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री नहीं की जा सकती। जब किसी प्रदेश के अपराधियों में कानून व्यवस्था का भय समाप्त हो जाता है, वहीं ऐसे अपराध पनपते हैं और यही इस शासन का सबसे बड़ा कड़वा सच है।
अपराधियों में नहीं क़ानून का भय: सांसद हनुमान बेनीवाल
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नवगठित सांचौर जिले में दिनदहाड़े हत्याकांड राज्य सरकार और उसके सिस्टम को चुनौती है। कानून का कोई भय नहीं रहने से अपराधी बेखौफ होकर गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस इस मामले में तत्काल अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सांचौ शहर के नेशनल हाईवे 68 पर थराद रोड पर पुरानी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सांचौर पुलिस मौका स्थल पर पहुंची। घटना को लेकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी करवाई गई, किंतु बदमाश घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात में नागोलडी निवासी लक्ष्मण राम देवासी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के सिर में तीन फायर किए गए, जिसमें दो गोली सिर में फंस गई।
घटना के तुरंत बाद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
डीवाईएसपी मांगीलाल ने मौका स्थल पर जाकर परिजनों से बातचीत की, जिसके बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में लाया गया। परिजन और ग्रामीण मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठ गए और शव नहीं उठाया।
सांचौर शहर का बाजार आज बंद
शराब ठेकेदार लक्ष्मण देवासी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या का मामला शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं।विरोध में आज सांचौर शहर का बाजार बंद है।
चालक सुरक्षित
मृतक की गाड़ी चला रहे चालक रमेश का कहना था कि वह गाड़ी लेकर जब मुख्य चार रास्ता से करीब आधा किलोमीटर चला इस दौरान पीछे से आई गाड़ी ने उनकी गाड़ी को गाड़ी आगे घुमाकर रोक दिया, इस हादसे से वह सहम गया, किन्तु बदमाशों ने उस पर कोई फ़ायरिंग नहीं की।
टोल का पुराना विवाद
पलादर टोल नाके पर इन्हीं दो गुटों का एक साल पूर्व विवाद हुआ था। इस विवाद में भी दो गुटों में से एक में मृतक लक्ष्मण शामिल था। उस समय भी टोल संचालन के विवाद में फायरिंग करने के साथ गाड़ियां दौड़ाकर दहशत फैलाई गई थी। माखुपुरा मे गाड़ी जलाने के प्रकरण में मृतक का जुड़ाव रहा है।
चालक के साथ जा रहा था लक्ष्मण
थराद रोड पर सोमवार शाम करीब 5.30 बजे मुख्य चार रस्ता से माखुपुरा की तरफ चालक रमेश के साथ लक्ष्मण गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान एक निजी होटल के सामने नेशनल हाईवे पर बदमाशों से सवार गाड़ी ने रुकवाकर साइड की सीट पर बैठे लक्ष्मण पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने 9 राउंड फायरिंग की, जिसमे पांच गोली गाड़ी के आगे वाले कांच पर लगी। वहीं तीन गोली सिर में मारी गई। जिससे खोपड़ी अलग हो गई। वहीं दो गोली सिर में फंसने के साथ मौत हुई।
Published on:
08 Aug 2023 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
