
विधानसभा में उठा कोरम पूरा नहीं होने का मामला... हंगामा
Rajasthan Legislative Assembly quorum जयपुर। विधानसभा में बुधवार को बजट पर चर्चा दौरान विधायक राजेन्द्र राठौड ने सदन में कोरम पूरा नहीं होने का मामला उठाया। MLA Rajendra Rathod विधायक राठौड ने कहा, सदन में कोरम का अभाव है, आप घंटी बजाइए, ये सत्तारूढ़ दल का व्यवहार देखीए। assembly budget session कांग्रसी विधायकों ने विपक्ष के सदस्य भी नहीं होने की बात कही। इस बीच सदन में हंगामा हुआ। विधायक राजेन्द्र राठौड ने कांग्रेसी सदस्यों का जवाब देते हुए कहा कि मैंने तो जान कर भेजा है, ताकि पता लगे कि सत्तारूढ दल कितना गंभीर है। इस बीच सभापति राजेन्द्र पारीक ने कहा, भूखे भजन होय न गोपाल, अभी पेट पूजा करने गए है।
सदन में उठा फसल बीमा योजना का मामला
Rajasthan Legislative Assembly विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विधायक पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा, बाली तहसील में किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिला है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में बरसात से खरीब की फसल खराब हो गई। किसानों को न अनुदान मिला, न बिमा की राशि मिली। उन्होंने कृषि बजट को लेकर कहा कि कृषि योजना में कुछ नया नहीं, जो योजना पहले चल रही थी, वहीं किसान बजट में है। उन्होंने बिजली का मामला उठाते हुए कहा, केन्द्र सरकार विभिन्न योजनाओं में 28 हजार करोड रुपए डिस्कॉम को देना चाहती है, लेकिन सरकार ने कैबिनेट बैठक ही नहीं बुलाई। नए कृषि कनेक्शन देने की बजट घोषणा भी उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कृषि उपकरण नहीं होने से किसानों को कृषि कनेक्शन नहीं दे पाए है, अब नए कनेक्शन कैसे जारी करेंगे।
Published on:
02 Mar 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
