6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का मेम्बर बनने का मिला है मौका, आवेदन पत्र उपलब्ध, जानें प्रक्रिया

Constitution Club of Rajasthan Jaipur : राजस्थान विधानसभा कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का सदस्य बनने का मौका मिला है। चूके नहीं। सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप भी मेम्बर बन सकते हैं। आवेदन पत्र उपलब्ध है। जानें पूरी प्रक्रिया।

2 min read
Google source verification
constitution_club_of_rajasthan.jpg

Constitution Club of Rajasthan Jaipur

Constitution Club of Rajasthan Member : नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब बनाया गया है। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ने अपने सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आप भी बन सकते हैं इस क्लब के मेम्बर। आवेदन पत्र उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र विधानसभा सचिवालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। क्लब की सदस्यता के लिए सात वर्ग बनाए गए हैं। आवेदनकर्ता द्वारा क्लब की आजीवन, साधारण, विशेष, सामान्य, अनिवासी व व्यक्तिगत विदेशी, अस्थाई और संस्थागत सदस्यता के लिए आवेदन किया जा सकता है। विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बेसमेंट, भूतल और पांच तलों का 1 लाख 95 हजार फीट निर्माण किया गया है।

राज्य की यह परियोजना देश में एक बेहतर मिसाल है। विधान सभा के समीप 4 हजार 948 वर्गमीटर भूखण्ड पर लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से क्लब का निर्माण किया गया है। क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कान्फ्रेन्स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन एवं टेनिस कोर्ट सहित अतिथियों के ठहरने के लिए कमरों का निर्माण किया गया है।

कौन बन सकता है मेम्बर

प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की आजीवन तथा साधारण सदस्यता के लिए राज्य सभा, लोक सभा और राजस्थान विधानसभा के सदस्य व पूर्व सदस्य आवेदन कर सकते हैं। उच्चतम व उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, जिला न्यायाधीशगण, विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण और अखिल भारतीय सेवाओं के वर्तमान व पूर्व अधिकारीगण क्लब के सदस्य बन सकते हैं। प्रतिष्ठित और प्रमुख नागरिकगण, आर्टिस्ट, खिलाड़ी, स्कॉलर्स, पत्रकार, लेखक, बुद्धिजीवी, सार्वजनिक जीवन में उपलब्धि प्राप्त करने वाले, संबंधित क्षेत्र में राष्ट्रीय या अन्तरराष्ट्रीय अवार्ड, पुरस्कार या मान्यता प्राप्त उद्योगपति व एन्टरप्रेन्योर्स भी क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें - Karanpur by-election 2024 : चुनाव आयोग का सख्त आदेश, करणपुर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में 3 जनवरी से होगा ड्राई डे

राजस्थान पहली विधान सभा जहां हैं कॉन्स्टीट्यूशन क्लब

उल्लेखनीय है कि देश के विधानमण्डलों में राजस्थान विधान सभा ऐसी पहली विधान सभा है, जहां कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण किया गया है। नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब बनाया गया है।

यह भी पढ़ें - कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण करने वाली देश की पहली विधानसभा है राजस्थान, सीएम गहलोत करेंगे आज लोकार्पण