20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जल्द संचालित हो मुख्यमंत्री पशुधन बीमा योजना- राजेंद्र सिंह सोलंकी

राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड (Rajasthan Livestock Development Board ) के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot) की ओर से की गई बजट घोषणाओं की शीघ्र क्रियान्विति की जाकर पशुपालकों को लाभान्वित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 31, 2023

राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड (Rajasthan Livestock Development Board ) के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot) की ओर से की गई बजट घोषणाओं की शीघ्र क्रियान्विति की जाकर पशुपालकों को लाभान्वित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में कृत्रिम गर्भाधान और सेक्स सॉर्टेड सीमन (artificial insemination and sex-sorted semen ) जैसी योजनाओं प्रदेश में उन्नत पशुधन विकास के साथ दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हुई है और राज्य को आज दुग्ध उत्पादन में सर्वोच्च स्थान हासिल करने में कामयाबी प्राप्त हुई है।
बोर्ड अध्यक्ष सोलंकी शुक्रवार को बोर्ड के सभागार में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के संचालक मंडल की 34वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 33 वीं बोर्ड बैठक की कार्यवाही विवरण का अवलोकन के साथ बोर्ड की भौतिक और वित्तीय प्रगति व वार्षिक लेखों का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान तकनीक प्रदेश में उन्नत नस्लीय पशुधन में क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है, इसलिए बोर्ड एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को हर पशुपालक तक तकनीक पहुंचाने एवं तकनीक के प्रति जागरूक करने के प्रयास प्राथमिकता से करने चाहिए।

मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं से आम पशुपालक होंगे लाभान्वित
सोलंकी ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पशुपालकों के प्रति अपनी संवेदनशील सोच का परिचय देते हुए हाल ही के बजट में पशुपालन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं,जो पशुपालकों को लाभान्वित करने के साथ प्रदेश में रोजगार के अवसर विकसित करने में सक्षम योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना को शीघ्र ही संचालित करना चाहिए, जिससे पशुपालक पशुधन से होने वाली हानि से बच पाए साथ ही प्रदेश में पशुधन को कोई नुकसान न हो इसके लिए विभागीय अधिकारी प्रभावी योजना तैयार करें।

सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक से उन्नत नस्लीय पशुधन का हुआ विकास
सोलंकी ने राज्य में संचालित सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर कहा कि राज्य में देशी गौवंश में हो रहे नस्लीय सुधार के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक ने अहम भूमिका अदा की है। जिसके तहत आज न केवल राज्य का पशुपालक उन्नत पशुधन को प्राप्त कर रहा है बल्कि तकनीक के माध्यम से मादा गोवंश की प्राप्ति की अत्यधिक संभावनाओं की वजह से नर वंशीय पशुधन के आर्थिक बोझ से भी मुक्त हुआ है। इस मौके पर मौजूद पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बोर्ड की आय के संसाधनों की समीक्षा करते हुए कहा कि बोर्ड अपनी आय के साधन अधिक से अधिक विकसित करेए जिससे राज्य में पशुधन विकास की राह में नई तकनीकों को अपनाया जाकर आम पशुपालक तक पहुंचाया जाए। बैठक में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल राजपुरोहित,सदस्य मनोनीत जुगल भाटी, पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़, आरसीडीएफ की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेंद्र मोहन, वित्तीय सलाहकार मनोज सांडिल्य सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।