25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Local Body Election 2019 : प्रचार का आज आखिरी दिन, उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत

- प्रदेश के 49 नगरीय निकायों में 16 नवम्बर को होगी वोटिंग  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Pawan kumar

Nov 14, 2019

modi Government anti-farmer, mp congress party said

modi Government anti-farmer, mp congress party said

जयपुर। राज्य के 49 नगरीय निकायों में 16 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है। प्रत्याशी आज शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार कर सकेंगे। इसके बाद चुनावी सभा, रोड शो या रैली पर रोक लग जाएगी। चुनाव प्रचार थमने के बाद उम्मीदवार घर—घर जाकर प्रचार कर सकेंगे।
नगरीय निकाय चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच है। दोनों ही पार्टियों ने निकाय चुनाव के लिए अपने—अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं। भाजपा ने दृष्टि पत्र जारी किया तो कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने निकाय चुनाव से ठीक पहले मतदाताओं से अनेकों वादे किए हैं।

जानकारी के अनुसार राज्य के 2,105 वार्डों में 10,910 उम्मीदवारों ने 13,268 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से 2,759 नामांकन पत्र खारिज हो गए। संवीक्षा में 9,523 उम्मीदवारों के 10,509 नामांकन सही पाए गए। नाम वापसी प्रक्रिया के दौरान 1,565 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। नगर निकाय चुनाव-2019 में 7,944 चुनाव मैदान में है। निकाय चुनाव में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष मतदाता हैं, तो 16 लाख 1 हजार 864 महिला मतदाता। जबकि 47 मतदाता अन्य श्रेणी के हैं।

सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
जानकारी के मुताबिक सभी 49 निकायों में 16 नवम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 19 नवम्बर को होगी। इसके बाद नगर निगम, नगर परिषद् और नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर को होगा, तो उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन 27 नवंबर को करवाया जाएगा।

इवीएम से होगी वोटिंग
नगरीय निकाय चुनाव में मल्टी पोस्ट-सिंगल वोट, एमके-4 और एमके-5 इवीएम मशीनें काम में ली जाएंगी। मशीनों की देखरेख के लिए इंजीनियर्स 11 नवंबर से ही निकाय क्षेत्र में पहुंच गए हैं। आयुक्त कार्यालय में भी इंजीनियर तकनीकी मदद के लिए हर समय मौजूद रहेंगे। चुनाव पर्यवेक्षक निकाय की कानून व्यवस्था, आचार संहिता और चुनावी खर्च सहित कई अन्य विषयों पर पैनी नजर रख रहे हैं।

किस निकाय में कौन पर्यवेक्षक
जानकारी के अनुसार डॉ. प्रतिभा सिंह को ब्यावर, नसीराबाद एवं पुष्कर। करण सिंह को बाड़मेर एवं बालोतरा (बाड़मेर)। नरेश कुमार ठकराल महवा (दौसा)। कुंज बिहारी पण्डया को उदयपुर एवं कानोड़ (उदयपुर)। ओम प्रकाश बुनकर को सिरोही, माउंट आबू, शिवगंज, पिण्डवाडा (सिरोही)। कन्हैयालाल स्वामी को भरतपुर एवं रूपवास (भरतपुर)। बाबूलाल मीणा को सीकर। नीम का थाना एवं खाटूश्यामजी (सीकर)। कैलाशचन्द मीणा को हनुमानगढ़। आशीष गुप्ता को नाथद्वारा एवं आमेट (राजसमन्द)। जितेन्द्र कुमार सोनी को जैसलमेर। श्यामलाल गुर्जर को छबड़ा एवं मांगरोल (बारां)। विश्राम मीणा को टोंक। राकेश शर्मा को जालौर एवं भीनमाल (जालौर)। टीकमचन्द बोहरा को बांसवाड़ा एवं परतापुर गढ़ी (बांसवाड़ा)। अजय सिंह राठौड़ को पाली एवं सुमेरपुर (पाली)। आशुतोष गुप्ता को फलौदी (जोधपुर)। बाबूलाल गोयल को श्रीगंगानगर एवं सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)। शिव प्रसाद सिंह को झुन्झुनूं, पिलानी, बिसाऊ (झुन्झुनूं)। नारायण सिंह को बीकानेर। विवेक कुमार को सांगोद एवं कैथून। सुनील शर्मा को अलवर एवं थानागाजी (अलवर)। शुभम चौधरी को भिवाड़ी (अलवर)। भगवती प्रसाद कलाल को चित्तौड़गढ़, रावतभाटा एवं निम्बाहेड़ा। खजान सिंह को चूरू एवं राजगढ़ (चूरू)। राजपाल सिंह यादव को डीडवाना एवं मकराना (नागौर) का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

ये पर्यवेक्षक आरक्षित सूची में

डॉ. ओम प्रकाश, प्रकाशचन्द्र पवन, विरेन्द्र सिंह बांकावत, रश्मि गुप्ता, डॉ. राजेश शर्मा, अर्चना सिंह, नखतदान बारहठ, हरी मोहन मीणा और राकेश राजौरिया को आरक्षित सूची में रखा गया है।