18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेण्डर, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 अप्रेल से

Rajasthan LPG Gas Cylinder in 500 rupee: मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, बीपीएल उज्ज्वला योजना के चयनित परिवारों को मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेण्डर

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-04-14_12-52-28.jpg

जयपुर। प्रदेश में मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना के तहत बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर का लाभ 1 अप्रेल से देय होगा। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैम्पों में किया जायेगा।

खाचरियावास ने बताया कि राज्य में खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में नये नाम जोड़ने के लिए प्राप्त 19 लाख 57 हजार 991 आवेदनों में से स्वीकृत 12 लाख 93 हजार 13 लाभार्थियों को गेहूं वितरण शुरू कर दिया गया है। खाचरियावास गुरूवार को यहां इंदिरा गांधी पंचायत राज संस्थान में आयोजित जिला रसद अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। खाद्य मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य में अधिकतम 4 करोड़ 46 लाख पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत 4 करोड़ 36 लाख 96 हजार 128 पात्र लाभार्थी चयनित हैं।

खाचरियावास ने जिला रसद अधिकारियों से कहा कि राशन डीलरों का बकाया कमीशन 30 अप्रेल तक आवश्यक रूप से किया जाये। खाद्य मंत्री ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की समीक्षा भी की। श्री खाचरियावास द्वारा राज्य में 2 हजार 728 उचित मूल्य की रिक्त दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।