
फ़ाइल फोटो।
IMD alert जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली झुंझुनू, चूरू,सीकर बीकानेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन,आकाशीय बिजली, कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। आज एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं व हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 'Rajasthan Meteorological Department Weather alert' जारी कर आंधी बारिश का दौर 22 मई से राज्य में शुरू होने की संभावना है।
शेखावाटी में पिछले तीन दिन से मौसम पूरी तरह बदल गया है। मई के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत में अंधड और बारिश के कारण शेखावाटी लू के प्रकोप से बाहर हो गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी 48 घंटे तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। तेज हवाओं के संग हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आएगी। सीकर में बीती रात करीब एक घंटे तक तेज रफ्तार से चली हवाओं से मौसम सुहाना हो गया।
सीकर में मंगलवार सुबह मौसम सुहाना रहा। नमी की मात्रा बढ़ने के कारण अधिकतम तापमान करीब चार डिग्री गिर गया। तेज गर्मी से झुलस रहे लोगों को कुछ राहत मिली। अन्य दिनों की तुलना में शाम को भी गर्मी कम रही। पाली का अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार रात को बीकानेर इलाके में अंधड़ से शेखसर क्षेत्र के ग्राम सुंई, खोडाला, कपूरीसर, ढाणी पाण्डूसर, राजासर उर्फ करणीसर समेत आस-पास के गांवों में 90 पोल टूटे है। इसके अलावा घरेलू व कृषि विद्युत लाइनों के तार टूटने से आपूर्ति व्यवस्था बाधित है। महाजन क्षेत्र के ग्राम रतनीसर, शेरपुरा, साबनिया, जैतपुर, कांकड़वाला, फूलेजी, सेना के ईस्ट कैम्प आदि इलाके में करीब 53 बिजली के पोल टूटे है। लूणकरनसर, किसनासर, हरियासर समेत आस-पास के क्षेत्र में 30 पोल टूटे है। हरियासर में एक किसान के खेत का ट्रांसफार्मर धराशायी हो गया। निगम के अनुसार खोखराणा, नकोदेसर व सोढ़वाली में 7 बिजली के पोल टूटे है। अंधड़ से मलकीसर के पास 33 केवी लाइन के तार टूट गए है।
Published on:
17 May 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
