6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक मतदान के लिए लगी कतार में आकर खड़े हो गए केबिनेट मंत्री, देखकर चौंक गए दूसरे मतदाता

राजस्थान के 24 जिलों के 49 निकायों में शहरी सरकार के गठन के लिए मतदान जारी है। सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। मतदान को लेकर आम से लेकर खास में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

3 min read
Google source verification
vishvandra_singh.jpg

जयपुर। राजस्थान के 24 जिलों के 49 निकायों में शहरी सरकार के गठन के लिए मतदान जारी है। सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। मतदान को लेकर आम से लेकर खास में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बीकानेर के वार्ड 74 के महेश सदन स्थित मतदान केन्द्र में 104 वर्षीय महिला हकीमन अपनी बेटियों, बहू, पौत्र, पौत्री सहित परिवारजनों के साथ मतदान करने पहुंची।

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अपनी पत्नी पाना देवी के साथ बीकानेर के किशमीदेशर में वार्ड 5 के बूथ में अपना वोट डालने पहुंचे। राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने भी मतदान किया। डॉ कल्ला अपनी पत्नी के साथ वार्ड 74 के महेश सदन स्थित मतदान केन्द्र में मतदान करने पहुंचे।

उदयपुर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. ग‍िर‍िजा व्‍यास गुरु गोविंद सिंह स्कूल केंद्र पर मतदान करने पहुंची। इस दौरान उन्‍होंने मी‍डिया से कहा क‍ि कांग्रेस तैयारी में ही नहीं है, समझ लीजिए क‍ि हमने भेेेद द‍िया है। कोई अभेद्य क‍िला नहीं था। जनता जनार्दन का साथ हमारे साथ है। हमारे पार्षद पार्षद नहीं हैं, जनसेवक हैं।

भरतपुर नगर निगम चुनाव के लिए आम जन में तो उत्साह था ही वहीं, जनप्रतिनिधि भी सुबह दस बजते-बजते मतदान केन्द्र पर मताधिकार का उपयोग करने जाते दिखे। एक मतदान केन्द्र पर राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मतदान करने पहुंचे। वह बिना किसी औपचारिकता के साथ मतदान केन्द्र पर लगी मतदाताओं की कतार में जाकर खड़े हो गए, उन्हें देख कतार में खड़े दूसरे मतदाता चौंक गए। मंत्री ने बाद में केन्द्र पर मतदान किया और बाहर निकल कर लोगों से मुलाकात भी की। उनकी यह सादगी को लेकर मतदाता बाद में चर्चा करते नजर आए। मंत्री सिंह ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा, भाजपा के बोर्ड ने लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया।

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। प्रदेश में 49 निकायों के 2105 वार्डों में से 2091 वार्डों में मतदान हो रहा है। 14 वार्डों में निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं। चुनाव के लिए 40 हजार मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। मतगणना 19 नवंबर को होगी। अध्यक्ष पद के लिए 26 नवंबर और उपाध्यक्ष के लिए 27 नवंबर को चुनाव होगा।