
Rajasthan Mission 2030
Rajasthan Mission 2030 : राजकीय महाविद्यालय जयपुर में आज दिनांक 08-09-2023 को राजस्थान सरकार के अभियान, "राजस्थान मिशन 2030" , के तहत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय जयपुर की प्राचार्य, डॉ. स्निग्धा शर्मा की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक, प्रोफेसर श्रीराम बडकोदिया ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में गंगापोल प्रभारी, डॉ. मीरा सिंह पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थिति रही। निर्णायक मंडल में डॉ. स्निग्धा शर्मा, डॉ. एस. एस. सोमरा प्रोफेसर व पूर्व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एवं प्रोफेसर आई. यूं. खान विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर रहे।
मीडिया प्रभारी डॉक्टर अंशु शर्मा ने बताया की भाषण प्रतियोगिता में जयपुर जिले के निजी एवं राजकीय महाविद्यालयों के कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शंकर लाल सैनी, राजकीय महाविद्यालय जयपुर।
द्वितीय स्थान पर प्रशांत रामचंदानी श्री महावीर कॉलेज जयपुर एवं सानिया खान कनोडिया पीजी कॉलेज जयपुर। एवं तृतीय स्थान पर दानिया रोशन राजस्थान स्कूल ऑफ़ लॉ फॉर वीमेन जयपुर रहे। कार्यक्रम में विजेताओं को प्राचार्य डॉ. स्निग्धा शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में सहसंयोजक डॉ. सुरेंद्र भारद्वाज ने उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Updated on:
09 Sept 2023 01:40 pm
Published on:
09 Sept 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
