
जयपुर।
राजस्थान के अलवर ज़िले की बहरोड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, उनकी तस्वीर और नाम से एक विज्ञापन अखबारों से लेकर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिसमें भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने पर 51 हज़ार रुपए नकद देकर सम्मानित किए जाने का दावा किया जा रहा है।
5 मार्च से शुरू हुआ है कैंपेन
'भ्रष्टाचारी पकड़वाओ, 51 हज़ार ईनाम पाओ' की मुहीम टीम बलजीत यादव की ओर से विगत 5 मार्च से शुरू हुई है। इसके तहत एक हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं जिसमें लोगों से ब्रश्ताचार संबंधी वीडियो या कॉल रिकॉर्डिंग को व्हाट्स ऐप नंबर 7427865075 के ज़रिये मंगवाया जा रहा है।
दावा किया जा रहा है कि मिली शिकायतों पर कार्रवाई की ज़िम्मेदारी ली जाएगी। 'विज्ञापन' पर निवेदक के तौर पर अशोक यादव, निर्मल यादव, विजय चौहान और अतुल शर्मा का नाम दिया गया है।
सिर्फ बहरोड़ के लिए है मुहिम
'टीम बलजीत यादव' के सदस्य विनय यदुवंशी ने 'पत्रिका' को बताया कि ये मुहीम बहरोड़ क्षेत्र को भ्रष्टाचारियों से मुक्त करवाने के लिए शुरू की गई है। हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत मिलने पर पहले उसकी सत्यता की जांच की जायेगी, सही पाए जाने पर भ्रष्टाचारी को बेनकाब कर पुलिस के ज़रिये पकड़वाने की कार्रवाई करवाई जाएगी। जिनकी शिकायत पर भ्रश्टाची पकड़े जाएंगे उन्हें 51 हज़ार रुपए की नकद ईनामी राशि दी जाएगी।
प्रदेश भर से आ रही शिकायतें
टीम बलजीत यादव की ओर से बताया गया है कि ये मुहीम सिर्फ और सिर्फ बहरोड़ के लिए शुरू की गई है, लेकिन प्रदेश भर से भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत इन हेल्पलाइन नंबरों पर मिल रही है।
मुहिम के साथ प्रचार भी!
भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू मुहीम के 'विज्ञापन' में विधायक द्वारा मौजूदा कार्यकाल के दौरान किए कार्यों का उल्लेख किया गया है। साथ ही हालिया बजट घोषणाओं में बहरोड़ की जनता को मिली सौगातों का भी ज़िक्र किया गया है। विज्ञापन में विधायक को प्रचारित करते हुए बताया गया है कि 'कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं, जो कहा वो किया।'
Published on:
24 Mar 2022 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
