
डूंगरपुर/करावाड़ा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर राजस्थान के डूंगरपुर में भी इन दिनों एक यात्रा निकल रही है। 'वागड़ जोड़ो यात्रा' के नाम की इस यात्रा में स्थानीय विधायक गणेश घोघरा सहित कई अन्य कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। ख़ास बात ये है कि घोघरा इस यात्रा में राहुल गांधी की ही तरह सफ़ेद रंग की हाफ स्लीव्स टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि राहुल की यात्रा के बीच इस कड़ाके की सर्दी में उनकी हाल्फ स्लीव्स टी-शर्ट बिते दिनों खासा चर्चाओं में रही। कई नेताओं ने राहुल की टी-शर्ट को लेकर चुटकियां लीं। यहां तक कि विरोधी दल के कुछ नेताओं ने तो इसपर शोध किये जाने तक की मांग की।
दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव एवं पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा की ओर से भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में चौरासी विधानसभा क्षेत्र में वागड़ जोड़ो यात्रा का तीसरा चरण शुरू हुआ है। तीसरे चरण का आगाज सोमवार को गैंजी से हुआ।
इस मौके पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के अलावा पूर्व विधायक शंकर लाल अहारी, पूंजीलाल परमार, पूर्व प्रधान मंजुला रोत, निमिषा भगोरा ने भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का एक ही ध्येय है कि सरकारी संपत्तियां बेचकर निजीकरण को बढ़ावा देना।
भगोरा ने कहा कि प्रदेश सरकार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पुरानी पेंशन योजना बहाल, स्कूली बच्चों को नि:शुल्क पोशाक सहित जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित कर रही है। गैंजी से शुरू हुई यात्रा गोरादा, पाडली, झौथरी, नेगाला, करावाड़ा पहुंची।
मंगलवार को करावाड़ा से निकल कर पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी एवं तीसरा चरण पूरा होगा। ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, बालगोविन्द पाटीदार, उर्मिला अहारी, अमृतलाल कलाल, ब्लॉक अध्यक्ष मनोहरसिंह चौहान, मनोहर पटेल, सुरेश पटेल, संजय कलासुआ, पंसस महेंद्र भगोरा, शंकरलाल आमलिया, भीमराज डामोर, लक्ष्मण रोत, शंकरलाल रोत, किशोरीलाल पाटीदार, रूपचंद भगोरा आदि शामिल हुए।
Published on:
17 Jan 2023 03:14 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
