22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में बारिश ने तोड़ा 49 साल का रिकॉर्ड, वर्षा के कारण इन जिलों में बिगड़ी स्थिति; देखें VIDEO

Rajasthan Monsoon: इस मानसून सीजन में राजस्थान में पिछले 49 साल का रिकॉर्ड टूट गया। राजस्थान में 664 एमएम बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है।

Google source verification

इस मानसून सीजन में राजस्थान में पिछले 49 साल का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस मानसून सीजन में राजस्थान में 664 एमएम बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ ही 49 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। उन्होंने बताया कि 1975 में पूरे मानसून सीजन में 665 एमएम बारिश 1975 रिकॉर्ड की गई थी। प्रदेश में इस सीजन में सामान्य से ढाई गुना अधिक बारिश दौसा जिले में 1377 एमएम रिकॉर्ड की गई है। सवाई माधोपुर में 1265 एमएम और करौली जिले में 1200 एमएम से अधिक बारिश हुई है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान में अधिक जबकि गुजरात से लगते दक्षिण राजस्थान के जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यम औऱ तेज बारिश दौर 13 सितंबर तक जारी रह सकता है। 14 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी।