18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Monsoon Alert : राजस्थान में मॉनसून मेहरबान, कई जिलों में अति भारी बारिश का अनुमान

राजस्थान में फिर पलटेगा मौसम इसके साथ ही मानसून की सक्रियता भी बढ़ी है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से पूर्वी राजस्थान में इसका खास असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
rain.png

Mumbai Rain

राजस्थान में फिर पलटेगा मौसम इसके साथ ही मानसून की सक्रियता भी बढ़ी है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से पूर्वी राजस्थान में इसका खास असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। आने वाले चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून के फिर सक्रिय होने से जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के ज्यादातर भागों में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। जयपुर की बात करे तो यहां भी बीते दिन बुधवार को अचानक शाम को मौसम बदला और हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते तापमान में गिरावट आई। इधर हाड़ौती अंचल में बीते दिन अचानक मौसम में परिवर्तन हो गया। यहां भी शाम ढलने के बाद साथ ही कहीं रिमझिम तो कहीं बूंदाबांदी हुई।

ये भी पढ़ें : राजस्थान में सितंबर में होगी अच्छी बारिश

राजस्थान में सितंबर का मौसम गर्म , औसत तापमान 25°C से 34°C

23 सितंबर से प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से फिर से मानसून में तेजी की जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले सप्ताह से बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान में 4 दिन सक्रीय रहेगा मानसून, पढ़ें पूरी खबर

मानसून रहा मेहरबान

मानसून इस बार राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, फलोदी,झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां और चित्तौडगढ़़ जिलों में ज्यादा मेहरबान रहा। जहां भारी बरसात दर्ज हुई। श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, अलवर और भरतपुर जैसे उतर पश्चिमी जिलों में बरसात इस बार कम रही। इस बार बीसलपुर बांध में पानी की खूब अवाक हुई है। बीसलपुर बांध से राजधानी जयपुर समेत पांच जिलों से आपूर्ति होती है।