IMD Monsoon Alert : राजस्थान में मानसून का दौर जारी है। जुलाई के शुरुआत से ही बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं। आगे भी बारिश का दौर चलता रहेगा, इसको लेकर कई जिलों में आइएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अपने लेटेस्ट अपडेट में आइएमडी ने कई जिलों में चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि 11 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं।
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में बारिश होने की संभावना है वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभागों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में जयपुर, भरतपुर संभागों के एक- दो स्थानों पर अति बारिश होने की संभावना है। हालांकि आज कई स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी लेकिन उत्तर- पूर्वी राजस्थान के एक - दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 9 व 10 जुलाई को पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार बने हुए हैं। 10 जुलाई को बारां, करौली, कोटा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, सवाई माधोपुर में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में बुधवार 10 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके बाद 11 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Updated on:
24 Oct 2024 03:59 pm
Published on:
08 Jul 2024 01:45 pm