24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में बना वेलमार्क लो प्रेशर, जानें 12-13-14-15 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार वेलमार्क लो प्रेशर आज पुनः तीव्र होकर डिप्रेशन बन गया है। जानें 12-13-14-15 सितंबक तक मौसम कैसा रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार वेलमार्क लो प्रेशर आज पुनः तीव्र होकर डिप्रेशन बन गया है तथा वर्तमान में उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम (NWN) दिशा में पश्चिमी यूपी ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।

जिसे लेकर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। आज कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश तथा जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब इनको नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें

यहां होगी भारी से अति भारी बारिश

भरतपुर, जयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है। राज्य में 14-15 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मानसून की विदाई को लेकर मौसम विभाग ने अभी कोई निर्देश जारी नहीं किए है।

पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश!