
Budget 2019 : मोदी सरकार के बजट से कितने खुश हैं राजस्थान से चुने गए सांसद, जानिए उन्हीं की जुबानी
जयपुर। वित्त मंत्री ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने लोकसभा में आम बजट 2019 ( union budget 2019 ) पेश किया। मोदी सरकार ( Modi Government ) के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करते हुए महिला वित्त मंत्री ने लगभग सभी सेक्टर्स को इसमें कवर किया है। बजट को लेकर आइए आपको बताते हैं कि राजस्थान से चुने गए सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ( Union jal shakti minister Shekhawat ) और कैलाश चौधरी ( Minister of State for Agriculture and Farmers Welfare ) का क्या कहना है।
न्यू इंडिया के लिए समर्पित बजट
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ये पीएम मोदी की सरकार है। और इस सरकार की परिपाटी है कि जो कहा है, वो करेंगे। ये सवाल पूछने पर कि मध्यम वर्ग को लेकर बजट में कुछ खास नहीं है। इससे लोग और विपक्ष नाराज है। जल शक्ति मंत्रालय के मुखिया ने कहा कि विपक्ष क्या सोचती है, इस पर मुझे टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक तबके के लिए एक सर्व स्पर्शी, सर्वांगीण बजट है। देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित, न्यू इंडिया के लिए समर्पित बजट है।
हर वर्ग का बजट में रखा गया ध्यान
कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मैं बधाई देना चाहता हूं। ये बहुत ही शानदार बजट था, जिसमें हर वर्ग को लाभ देने की बात कही गई थी। कई तरह के टैक्सों में भी छूट मिली है। चाहे किसान हों, युवा वर्ग हो, मजूदर हों सबके लिए बजट में कुछ न कुछ शानदार था। हर वर्ग ने इसे सराहा है। विशेष तौर पर किसानों के लिए बजट में आय दोगुनी करने की बात कही गई है। साथ ही रिसर्च क्षेत्र में भी बजट में उल्लेख किया गया है, जो किसानों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद करना चाहूंगा कि इतना बढ़िया बजट पेश किया गया। इसका फायदा निश्चित तौर पर आगे आने वाले समय में मिलेगा।
Published on:
05 Jul 2019 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
