
Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana: नि:शुल्क दवा योजना ( nishulk dava yojana ) के मामले में प्रदेश अगस्त,सितंबर महिने में नंबर वन रहने के बाद राजस्थान अक्टूबर माह की रैंकिंग में एक बार फिर नंबर वन पर रहा है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की नि:शुल्क दवा योजना के तहत 16 बड़े राज्यों की अक्टूबर माह की रैंकिंग में जारी कर दी गई है रैकिंग में राजस्थान को ऑनलाइन दवा वितरण के काउंटर का प्रतिशत 94.94 प्रतिशत, ड्रग एंड वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम में प्रति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक 84.57 प्रतिशत पाया गया।
अगस्त,सितंबर महिने में भी रहा था नंबर वन
नि:शुल्क दवा योजना के तहत 16 बड़े राज्यों की सितंबर और अगस्त महिने की रैंकिंग में भी राजस्थान नंबर वन पर रहा है था। सितंबर माह की रैंकिंग के अनुसार ऑनलाइन दवा वितरण के काउंटर का प्रतिशत 94.59 प्रतिशत, ड्रग एंड वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम में प्रति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक 84.76 प्रतिशत पाया गया है, जो कि अपने आप में बड़ी उपलब्धि थी। इसी तरह अगस्त माह में भी मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना देश भर में पहले स्थान पर रह चुकी है ।
बढ़ा दवा वितरण के काउंटर का प्रतिशत
सितंबर महिने के मुकाबले देखे तो राजस्थान का दवा वितरण काउंटर का प्रतिशत बढ़ा है। जहां सितंबर महिने में दवा वितरण के काउंटर का प्रतिशत 94.59 प्रतिशत था वहीं अक्टूबर माह में यह प्रतिशत बढ़कर 94.94 प्रतिशत रहा ।
Published on:
23 Dec 2019 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
