2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New District : चार जिलों में बंटा जयपुर, होंगे चार कलेक्टर , जानें अब क्या होगी ‘ भविष्य ‘ की स्थिति ?

Rajasthan New District : जयपुर बंटा चार जिलों में... अब जयपुर उत्तर-दक्षिण के अलावा कोटपूतली और दूदू भी बना जिला । जयपुर उत्तर व दक्षिण जिले का बंटवारा ग्रेटर-हैरिटेज निगम के आधार पर हो सकता है ।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan New District : जयपुर @ पत्रिका. जयपुर का अब चार जिलों में बंटवारा होगा। कोटपूतली, दूदू और जयपुर उत्तर व जयपुर दक्षिण जिले होने से अब चारों जिलों में चार कलक्टर बैठेंगे। वहीं, चार जिला परिषद बनेंगी, जिनमें चार सीईओ होंगे।

इधर, जिला जयपुर दक्षिण और उत्तर का बंटवारा ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगम की तर्ज पर हो सकता है। ग्रेटर नगर निगम के अधीन आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्र और इससे जुड़ा ग्रामीण इलाका जयपुर दक्षिण जिले में आने की संभावना है। निगम हैरिटेज में शामिल पांचों विस क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र उत्तर जिले में शामिल हो सकता है।

वजनदार जयपुर दक्षिण!
शहर का मुख्य हिस्सा जयपुर दक्षिण में होने की चर्चा है। सचिवालय, विधानसभा, बड़े अस्पताल, अधिकतर शिक्षण संस्थान सहित कई सरकारी कार्यालय जयपुर दक्षिण जिले में ही होंगे।

जयपुर में अब दो कलक्टर होंगे
जयपुर के दो जिले होने के बाद उत्तर और दक्षिण में दो कलक्टर व दो कलक्ट्रेट होंगी। ऐसे में बनीपार्क स्थित कलक्ट्रेट जयपुर दक्षिण में रहा तो उत्तर जिले में कलक्ट्रेट के लिए नई जगह का पेंच फंसेगा।

यह भी पढ़ें : सबसे पहले 1952 में उठा था नीमकाथाना को जिला बनाने का मुद्दा

जयपुर उत्तर जिला संभावित क्षेत्र
जयपुर नगर निगम हैरिटेज के पांचों विधानसभा क्षेत्र— आदर्श नगर, किशनपोल, सिविल लाइन्स, आमेर, हवामहल का एरिया। इसके अलावा जमवारामगढ़, आमेर तहसील, कूकस, अचरोल का हिस्सा शामिल किया जा सकता है।

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के पांचों विधानसभा क्षेत्र — झोटवाड़ा, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू, विद्याधर नगर, शिवदासपुरा, कोटखावदा, गोनेर, बस्सी, चाकसू के अलावा सीकर रोड पर चौमूं तक, जोबनेर।

यह भी पढ़ें : गहलोत ने की बड़ी घोषणा,19 नए जिले और तीन नए संभाग का भी एलान