20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में डॉक्टर बनने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, इन 2 जिलों में जल्द चालू हो जाएंगे मेडिकल कॉलेज

Rajasthan New Medical Colleges: राजस्थान के दो नए मेडिकल कॉलेजों में नए सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। ये दोनों नए मेडिकल कॉलेज जैसलमेर और टोंक जिले में बनकर तैयार हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 04, 2025

Rajasthan New Medical Colleges

Rajasthan New Medical Colleges (पत्रिका फाइल फोटो)

Rajasthan New Medical Colleges: जयपुर: राज्य सरकार को उम्मीद है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से दो नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत से प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं और मेडिकल शिक्षा मजबूत होगी। मेडिकल एजुकेशन विभाग ने इन कॉलेजों को नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) से मंजूरी दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


बता दें कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से को इससे बड़ा फायदा होगा। अगर जैसलमेर जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को एनएमसी की स्वीकृति मिल जाती है। वहीं, टोंक में बनने वाला मेडिकल कॉलेज 2025-26 से संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।


31 हो जाएंगे सरकारी मेडिकल कॉलेज


इन दोनों मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। मेडिकल एजुकेशन के सचिव अंबरीश कुमार ने बताया, हमारे यहां दो नए मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं, जिनकी पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल (2024-25) पांच नए कॉलेजों में भी शैक्षणिक सत्र शुरू किया गया था।


पिछले साल मिलीं 500 MBBS सीटें


साल 2024-25 में नागौर, सवाई माधोपुर, बारां, बांसवाड़ा और झुंझुनूं जिले में नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए थे। इसके लिए केंद्र सरकार से 500 अतिरिक्त एमबीबीएस सीटों की मंजूरी मिली थी।


टोंक और जैसलमेर तैयार


टोंक के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. हनुमान प्रसाद बैरवा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की बिल्डिंग बन चुकी है। छात्रों के लिए हॉस्टल समेत सारी जरूरी सुविधाएं एनएमसी के मानकों के अनुसार तैयार हैं।


वहीं, जैसलमेर के पीएमओ डॉ. चंदन सिंह ने कहा कि 340 बेड का नया अस्पताल बनकर तैयार है। मेडिकल कॉलेज की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और एनएमसी से मंजूरी मिलने का इंतजार है।

ये रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज


-एम्स जोधपुर
-सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर
-डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
-आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
-एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
-जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर
-कोटा मेडिकल कॉलेज, कोटा
-भरतपुर मेडिकल कॉलेज, भरतपुर
-भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा
-पाली मेडिकल कॉलेज, पाली
-चूरू मेडिकल कॉलेज, चूरू
-डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज, डूंगरपुर
-बाड़मेर मेडिकल कॉलेज, बाड़मेर
-सीकर मेडिकल कॉलेज, सीकर
अलवर मेडिकल कॉलेज, अलवर
-श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज, श्रीगंगानगर
-धौलपुर मेडिकल कॉलेज, धौलपुर
-सिरोही मेडिकल कॉलेज, सिरोही
-चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज, चित्तौड़गढ़
-जैसलमेर मेडिकल कॉलेज, जैसलमेर
-टोंक मेडिकल कॉलेज, टोंक


ये रहे निजी मेडिकल कॉलेज


-अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उदयपुर
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर
-RUHS कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर
-जैन विश्व भारती इंस्टीट्यूट, लाडनूं
-डॉ. भीमराव अंबेडकर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, जोधपुर
-पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर
-नंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर
-सुभारती मेडिकल कॉलेज, जयपुर
-जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर