
जयपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू होने के साथ ही जलदाय महकमा भी अलर्ट मोड पर आ गया है। अफसरों से लेकर अन्य कार्मिकों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश के बाद अब लोगों की सुविधा के लिए व्हाट्सऐप नंबर से लेकर कंट्रोल रूम तक की सुविधा दी जा रही है।
गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0141-2222585 है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासनसचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि हर ज़िले में समस्या समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर भी विभागीय वेबसाइट पर जारी किए हैं। इसमें शिकायतकर्ता अपनी शिकायत, नाम, पता, लोकेशन और मोबाइल नंबर उस पर भेज सकते हैं।
गर्मी के मौसम के दौरान जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिले में आमजन को पेयजल संबंधी समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम काम करना शुरू हो गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (द्वितीय) अमिताभ शर्मा ने बताया कि ये कंट्रोल रूम सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित किया जा रहा है। आमजन नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0141- 2706624 और कंट्रोल रूम प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता नीतू चौधरी के फोन नंबर 8279100526 पर संपर्क कर सकते हैं।
वर्तमान में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं पेयजल के प्रभावी प्रबन्धन के लिए सभी फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिना सक्षम अनुमति के वे मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि यदि कोई अधिकारी एवं कार्मिक 3 दिवस से अधिक छुट्टी पर है तो उसे निरस्त किया जायेगा। जिले के अधिकारियों एवं कार्मिकों को आगामी आदेशों तक ग्रीष्म काल में अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा, लेकिन अति आवश्यक होने पर जिले का अधीक्षण अभियंता अधिकतम 3 दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे, जिसकी सूचना मुख्यालय को देनी होगी। अपरिहार्य परिस्थितियों में अधीक्षण अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता का अवकाश शासन सचिव स्तर से स्वीकृत किया जाएगा।
Published on:
23 May 2024 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
