
चोमू/रामपुरा - डाबड़ी। ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के महेशपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में रविवार को मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के फंदा लगाकर जान देने की बात कही है तो वहीं पीहर पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पूछताछ में बताया है कि गोविंदपुरा ग्राम पंचायत के महेशपुरा में रविवार सुबह ममता कंवर (26) पत्नी बुद्धि प्रकाश राव राजपूत पंखे पर फंदा बनाकर झूल गई, जिसे चौमूं के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
हरमाडा पुलिस को सूचना मिलने पर ममता के शव को जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। थाने में मृतका के भाई विष्णु सिंह निवासी महेशपुरा ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन ममता कंवर की शादी 7 दिसंबर 2019 को हुई थी। इसके बाद ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए मांग करते थे तथा मारपीट करते थे।
जिससे मृतक ममता कंवर अधिकतर पियर व अपनी बहनों के पास तथा भाई के पास रहती थी। ससुराल पक्ष के लोग बीच-बीच में जाकर ले आते थे। इस दौरान एक पुत्री व एक पुत्र भी हो गया था, लेकिन पति बुद्धि प्रकाश सहित अन्य परिवार के लोगों ने ममता के साथ दहेज के लिए मारपीट करते थे। इसी तरह शनिवार रात उसकी बहन का गला घोंटकर हत्या कर दी।
Published on:
22 Jan 2024 02:14 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
