27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाको राखे साइयां… 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला, ऐसे चला ‘सफल ऑपरेशन’

Rajasthan News : जीत गई जिंदगी.... सौ फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को आखिर जीवित निकाल लिया गया, छह घंटे के लगातार प्रयास के बाद आखिर सुरक्षित निकला अक्षित

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan News Nine-year-old boy falls into borewell in Jaipur

Rajasthan News : बोरवेल में गिरे नौ साल के अक्षित को आखिर बोरवेल से बाहर निकाल ही लिया गया है। छह घंटे के लगातार प्रयास के बाद आखिर जिंदगी जीत गई। बच्चे को बचाने के लिए एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन, ग्रामीण और बच्चे के परिवार के लोगों ने जान की बाजी लगा दी थी। सभी के प्रयासों के बाद आखिर बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया।

उसे फिलहाल अस्पताल ले जाया गया है। घुटन और अंधेरे में रहने के कारण वह बीमार हो गया है। मामला जयपुर जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित जोबनेर क्षेत्र का है।

दरअसल नौ साल के अक्षित नाम का बालक अपने नाना के घर पलसानिया की ढाणी में आया हुआ था। वह नजदीक ही कुड़ियों का बास गांव का रहने वाला है। आज सवेरे जब वह खेल रहा था तभी अचानक पास में बने बोरवेल में जा गिरा।

बोरवेल में गिरने की सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन तुरंत मौके पर आ गया। कुछ देर के बाद जयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर आ पहुंची जिसके बाद राहत-बचाव कार्य शुरू हुआ। बच्चे के लिए ऑक्सीजन और खाने का बंदोबस्त किया गया।

ये भी पढ़ें : अक्षत को बचाना है, सैकड़ों फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, प्रार्थना कर रहे लोग

6 घंटे से भी ज़्यादा समय तक उसे निकालने की जद्दोजहद जारी रही। गांव के लोग भी लगातार मदद करते रहे। एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। नजदीक ही खुदाई भी शुरू करा दी गई। आखिर सभी के प्रयासों से बच्चे को बाहर निकाल लिया गया।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग