
Saras Ghee News: जयपुर डेयरी से राहत की खबर है। अब शादी समारोह में सरस घी के लिए डेयरी बूथ, पार्लर व डेयरी में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कारण कि अब जयपुर डेयरी घर बैठे घी उपलब्ध करवाएगी। दरअसल, शादी, समारोह में घी की काफी डिमांड रहती है। ऐसे में लोगों को आसानी से सरस घी घर बैठे ही उपलब्ध हो सके, इसलिए डेयरी पायलट प्रोजेट पर होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर रही है।
जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि यह सुविधा बुधवार से शुरू हो जाएगी। इसका लाभ उठाने के लिए 15-15 लीटर के कम से कम 5 टिन का ऑर्डर करना होगा। इसका पैसा भी एडवांस ही जमा करवाना होगा। बुकिंग के 24 घंटे बाद घी बुकिंगकर्ता के घर पहुंचा दिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए डेयरी ने 01412713672, 7240463906 नंबर जारी किए हैं। घी की होम डिलीवरी के लिए अलग से स्टाफ भी नियुक्त किया गया है।
डेयरी अधिकारियों का कहना है कि घी के बाद जल्द ही दूध, दही, पनीर समेत अन्य डेयरी उत्पादों की भी होम डिलीवरी की जाएगी। इसका शादी के सीजन में लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही वे मिलावट से भी बच जाएंगे।
Updated on:
06 Nov 2024 10:09 am
Published on:
06 Nov 2024 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
