
NIA
Rajasthan PFI worker on NIA Raids : राजस्थान में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के संदिग्धों की तलाश में NIA टीम ने कई स्थानों पर रेड मारी है। बताया जा रहा है कि NIA ने बुधवार तड़के राजस्थान में चार स्थानों पर रेड डाली। इनमें राजस्थान के जिले कोटा, टोंक, गंगापुर और बारां शामिल हैं। NIA टीम ने सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस की मदद ली है। टीम ने कुछ संदिग्धों को भी राउंड अप किया है। NIA टीमों के छापेमारी की सूचना लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया। छापेमारी में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। PFI ठिकानों से मिले डॉक्यूमेंट और IT गैजेट्स को भी टीम खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि बारां में भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। एनआईए ने कोतवाली थाना क्षेत्र के कौसर कॉलोनी में दबिश दी। इस छापेमारी में मौलाना मोहम्मद अख्तर को हिरासत में लिया है। टीम ने लेपटॉप और कुछ सामान जब्त करने कार्रवाई की है। एनआईए सुबह 5 बजे से कार्रवाई में लगी हुई थी। मौलाना मोहम्मद अख्तर वर्ष 2001 में सिमी संगठन मामले में 11 माह नांदेड़ व सूरत जेल में बंद था। लैपटॉप, कम्प्यूटर व मोबाइल डाटा की जब्त किए गए। दिल्ली से विशेष टीम पहुंची थी।
देश के कई राज्यों में हुई छापेमारी
राजस्थान सहित देशभर में PFI से जुड़े लोगों के ठिकानों पर एनआईए की टीम की ओर दिल्ली एनसीआर, यूपी, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमार की है।
यह भी पढ़ें - Big News : राजस्थान में चुनाव पूर्व एक माह में 170 करोड़ से अधिक की ड्रग्स, शराब, सोना और नकदी जब्त
यह भी पढ़ें - दूध के पैकेट पर अब सीएम अशोक गहलोत की फोटो नहीं आएगी नजर, बड़ा निर्णय
Updated on:
11 Oct 2023 01:23 pm
Published on:
11 Oct 2023 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
