31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 शुरू, युवाओं में बढ़ी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सट्टेबाजी के लिए दीवानगी, बढ़ रहा तनाव और कर्ज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Patrika Raksha Kawach : आईपीएल 2025 का 22 मार्च से आगाज हो चुका है। ऐसे में विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सट्टे का युवाओं के बीच रुझान लगातार बढ़ रहा है। पढ़ें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट।

2 min read
Google source verification
IPL 2025 Starts Rajasthan Youth Craze for Online Platform Satta Bazi Increases Stress and Debt are Increasing Read Full Report

Patrika Raksha Kawach : क्रिकेट का रोमांच हर भारतीय के दिल में बसा है, लेकिन जब यही रोमांच सट्टेबाजी का रूप ले लेता है, तो यह कई युवाओं की जिंदगी तबाह कर देता है। 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का आगाज हो चुका है। ऐसे में विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सट्टे का युवाओं के बीच रुझान लगातार बढ़ रहा है। जल्दी अमीर बनने की चाहत में युवा अपनी पॉकेटमनी के पैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर लगा रहे हैं। इससे युवा सिर्फ पैसे का नुकसान ही नहीं, बल्कि सट्टेबाजी के चपेट में भी आ रहे हैं। कई युवा तो इस दौरान कर्ज में भी जा रहे हैं।

कर्ज लेकर भी लगा देते हैं बड़ा पैसा

कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फैंटेसी लीग के नाम पर कानूनी रूप से चलाए जा रहे हैं, जबकि टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। जहां युवा अपनी छोटी-छोटी बचत या कई बार घर से खर्च के लिए आए पैसे को दोगुना और अधिक बनाने के लिए लगाते हैं, और उनका पैसा डूब जाता है। कई युवा ज्यादा पैसे बनाने के चक्कर में कर्ज लेकर भी बड़ा पैसा लगा देते हैं।

फैंटेसी लीग के जाल में फंस रहे युवा

कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या ऐप फैंटेसी लीग निकालते हैं, जिसमें 49 रुपए निवेश का ऑप्शन मिलता है और कहा जाता है कि जितने पर उन्हें 2 से 3 करोड़ मिलेंगे। इसमें सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि हर उम्र के लोग पैसे लगाते हैं। इसमें हर एक टीम को शामिल होने के लिए 49 रुपए लगाए जाते हैं और लोगों को यह भरम हो जाता है कि 49 रुपए ही तो लगने हैं, जबकि जितने पर 2 से 3 करोड़ मिल सकते हैं, पर वह यह भूल जाते हैं कि जीता एक आदमी है और बाकी लोगों के पैसे डूब जाते हैं।

यह भी पढ़ें :Good News : राजस्थान के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली, नया फॉर्मूला जारी

ऑफर के भी देते लालच

कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऐप ऐसे भी हैं जो शुरुआती में फ्री में फैंटेसी लीग में भाग लेने के मौके देते हैं। साथ ही अगर कोई ऐसा हो जो इन प्लेटफॉर्म पर पैसे लगा चुका हो और अगर उसे लगे कि इसमें पैसे डूब जाते हैं और इसके बाद वह पैसे लगाना छोड़ दे, तब ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उसे फ्री में भाग लेने का या कई ऑफर्स देते हैं ताकि वह इस जाल से बाहर न निकल सके।

यह भी पढ़ें :जयपुर में अब 250 नहीं सिर्फ 150 वार्ड होंगे, एक शहर एक निगम का खाका तैयार

13 हजार रुपए फैंटेसी लीग में गंवा चुका हूं

मैं 2024 में आईपीएल के दौरान लगभग 13 हजार रुपए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए फैंटेसी लीग में गंवा चुका हूं। मेरे घर से जो पैसा आता था, वह उसमें से कुछ पैसे मैं हर महीने बचा लेता था और वही पैसे मैंने आईपीएल मैचेस के दौरान लगाए थे।
सौरभ सिंह, एमबीए छात्र

धीरे-धीरे मुझे इसकी लग गई लत

मैं आईपीएल ही नहीं, अलग-अलग गेम्स में भी पैसे लगाता था और मैंने लगभग 20 हजार से ज्यादा रुपए गंवाए हैं। शुरुआत में लालच में लगाता था, लेकिन धीरे-धीरे इसकी मुझे लत लग गई और कई बार तो मैंने लोगों से पैसे उधार लेकर भी लगाए।
कपूर मिश्रा, छात्र

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : सरकारी स्कूलों को अगले माह मिलेंगे उप प्राचार्य, पदस्थापन आदेश जारी