
File Photo
तबादले में तवज्जो नहीं मिलने से खफा एक भाजपा कार्यकर्ता चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के विशेषाधिकारी केसरी सिंह पर बरस पड़ा। दोनों के बीच बातचीत का एक ऑडियो शनिवार को वायरल हुआ है। जिसमें कार्यकर्ता राजेन्द्र तिवारी चिल्लाते हुए ओएसीडी को कह रहे हैं कि तुम्हारा मंत्री खुद को राजा समझता है तो घर पर रहे, कार्यकर्ताओं के फोन उठाना सीख ले।
कार्यकर्ता तिवारी ने ओएसडी को चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं को हल्के में लेना छोड़ दो। तेरे मंत्री से कह देना, रिपोर्ट दर्ज करवा दो मेरी थाने में। उन्होंने कहा कि केसरीजी राजेन्द्र तिवारी मेरा नाम है, तुम मेरा क्या कर लोगे। बाउंसर, गुंडे लेकर आओगे। मैं 22 साल से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। कार्यकर्ता एक हो जाएगा तो डंडे से मारेगा। हालांकि पत्रिका वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कार्यकर्ता ने कहा कि गजेन्द्र सिंह खींवसर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से बड़ा है क्या। मदन राठौड़ के ट्रांसफर तक नहीं कर रहे। तुम्हारा वो कर दूंगा कि जिंदगी में सोचोगे नहीं। तुम्हारा आरएएस अधिकारी मेरे पर्सनल ट्रांसफर नहीं करता। मेरे फांसी लगा देना मुकदमा दर्ज करवा देना। इस मामले में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर आधिकारिक बयान के लिए उपलब्ध नहीं हुए। राजेन्द्र तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन वे भी उक्त ऑडियो पर कुछ भी बोलने के लिए उपलब्ध नहीं हुए।
Published on:
26 Jan 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
