
पत्रिका फाइल फोटो
Rajasthan Panchayat By-election: राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं की खाली सीटों के लिए उपचुनावों की सरगर्मी चरम पर है। गुरुवार को करौली, जयपुर ग्रामीण और डूंगरपुर जिलों में पंचायत समिति और जिला परिषद की सीटों के लिए मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं ने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान किया, यह वोटिंग शाम पांच बजे तक चली। वहीं, कल सभी जगहों पर मतगणना होगी।
बता दें, कहीं भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है, कहीं BAP की एंट्री ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। हालांकि, तेज बारिश और तकनीकी खामियों ने कई जगह मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया है।
जानकारी के मुताबिक डूंगरपुर जिले में जिला परिषद के वार्ड नंबर 9 (पीठ सीट) और सीमलवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड 16 में मतदान हुआ। लेकिन, इस आदिवासी बहुल जिले में तेज बारिश ने मतदाताओं की राह में रोड़ा अटकाया है। सुबह से ही झमाझम बारिश के कारण कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। कुछ मतदाता वोट डालने पहुंचे, लेकिन बारिश की वजह से वोट डालने में परेशानी हुई।
इसके अलावा बूथ नंबर 109 पर EVM में तकनीकी खराबी ने मतदान को और जटिल बना दिया। इस बूथ पर करीब 40 मिनट तक मतदान पूरी तरह ठप रहा। मतदाताओं को लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए मशीन को सुधारा। कुछ ही देर में मतदान फिर से शुरू हो गया, जिससे मतदाताओं ने राहत की सांस ली।
बता दे, डूंगरपुर में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) की मौजूदगी ने भी चुनावी समीकरण को और रोचक बना दिया है, जिससे पारंपरिक दलों को कड़ी चुनौती मिल रही है।
जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ उपखंड के बोबाड़ी गांव में पंचायत समिति वार्ड 27 के लिए उपचुनाव हुआ। यहां 5,055 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। प्रशासन ने मतदान के लिए कड़े इंतजाम किए हैं, लेकिन आचार संहिता का भी उल्लंघन देखने को मिला।
चुनाव नियमों के अनुसार, मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की प्रचार सामग्री लगाना प्रतिबंधित है। लेकिन बोबाड़ी में मतदान केंद्र से मात्र 10 मीटर की दूरी पर प्रत्याशियों के पोस्टर और बैनर लगे दिखे। यह गंभीर उल्लंघन प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाता है। मतदाताओं और स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
करौली जिले की मंडरायल और मासलपुर पंचायत समितियों में उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मंडरायल के वार्ड नंबर 6 में भाजपा की वीरवती और निर्दलीय भूरो जाटव के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, मासलपुर के वार्ड नंबर 2 में त्रिकोणीय जंग देखने को मिल रही है, जहां भाजपा से रामपति गुर्जर, कांग्रेस से सीमा बाई गुर्जर और निर्दलीय सुनील कुमार गुर्जर मैदान में हैं।
दोनों सीटों पर कुल 8,362 मतदाता वोट डाल रहे हैं, जिनमें मंडरायल के 3,823 और मासलपुर के 4,539 मतदाता शामिल हैं। शुरुआती कुछ घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसपी गुमनाराम जाट समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मतदान केंद्रों पर निगरानी रख रहे थे।
Updated on:
21 Aug 2025 07:27 pm
Published on:
21 Aug 2025 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
