
राजस्थान पंचायात चुनाव 2020 नतीजे LIVE: मतगणना जारी- यहां देखें अब तक घोषित परिणाम
जयपुर।
पंचायत चुनाव- अब तक आये चुनाव नतीजे LIVE
-बायतु से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक का बेटा-बहू व पोती को जनता ने नकारा, तगाराम के पुत्र, पुत्रवधु व पोती का करना पड़ा हार का सामना
- अजमेर की श्रीनगर पंचायत समिति से कांग्रेस के पूर्व विधायक रामनारायण की पत्नी की हारी।
- पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण वार्ड नंबर 7 से पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ की 805 वोट से जीत।
- बाड़मेर की गुड़ामालानी पंचायत समिति मे 10 में से 07 पर भाजपा की हुई है जीत। गुड़ामालानी से विधायक है हेमाराम चौधरी। विधायक हेमाराम चौधरी गहलोत के नेतृत्व से नाराज। सचिन पायलट के साथ मिलकर बगावत की थी। हेमाराम के क्षेेत्र में कांगे्रस की हार।
- छोटीसादड़ी:- कुल परिणाम 7, कांग्रेस 5, भाजपा 2
- प्रतापगढ़:- धमोतर पंचायत समिति, कुल परिणाम 5, भाजपा 1 कांग्रेस 4
- राजसमंद : देलवाड़ा 4 बीजेपी, 11 कांग्रेस
- अलसीसर पंचायत समिति:- वार्ड 1- कांग्रेस - 394 जीत, वार्ड 2- भाजपा-250 जीत, वार्ड 3- कांग्रेस-405 जीत, वार्ड 4- भाजपा-44 जीत, वार्ड 5- भाजपा-79 जीत, वार्ड 6- कांग्रेस- 693 जीत, वार्ड 7- कांग्रेस-359 जीत, वार्ड 8- कांग्रेस-264 जीत, वार्ड 9- कांग्रेस-973 जीत, वार्ड 10-भाजपा-90 जीत, वार्ड 11-भाजपा-65 जीत, वार्ड 12-भाजपा-73 जीत, वार्ड नंबर 14-15-16 में कांग्रेस विजय
अलसीसर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस की जीत
- सीकर: दांतारामगढ़ कॆ 9 परिणामों में 4 भाजपा,4 कांग्रेस व एक माकपा कॆ पक्ष में गया परिणाम
- पलसाना के 10 वार्डों में भाजपा ने 6, कांग्रेस ने 3 व निर्दलीय नॆ एक सीट पर मारी बाजी
- जैसलमेर पंचायत समिति में 2 वार्डों में कांग्रेस जीती।
- बायतु से कांग्रेस के सिमरथाराम बेनिवाल जीते। पूर्व प्रधान सिमरथाराम की 347 मतों से हुई है विजय।
- श्रीमाधोपुर पंचायत समिति का परिणाम:- वार्ड नंबर 01,02,03,12 में कांग्रेस तथा वार्ड न. 11 में भाजपा उम्मीदवार की जीत
- मंडावा पंचायत समिति वार्ड 4 से दिनेश झाझड़िया 50 वोटों से विजय, बुहाना वार्ड नंबर 7 से नीता यादव जीती, खेतड़ी के वार्ड 14 से भाजपा जीती
- खंडेला पंचायत समिति चुनाव परिणाम, विधायक महादेव सिंह खंडेला की पुत्रवधू मीनाक्षी सिंह ने हासिल की जीत
- अजमेर: पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के वार्ड एक से कांग्रेस की प्रत्याशी बुशरा 151 वोट से विजयी रही, बुशरा पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर की पुत्रवधू है। नसीम खुद भी वार्ड 7 से चुनाव लड़ रही हैं। वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय युसूफ अगवान विजयी रहे
- बाड़मेर ग्रामीण- वार्ड -3 पुष्पा चौधरी, वार्ड -4 छोटूसिंह, वार्ड - 5 मंजू कंवर, वार्ड-6 रानू कंवर, कांग्रेस के प्रत्याशी जीते
- बायतु से पूर्व विधायक रहे तगाराम चौधरी के पुत्र चैनाराम चौधरी और पुत्रवधू सिगरतीदेवी हारे। दोनों भाजपा से लड़े पंचायत समिति सदस्य का चुनाव।
प्रदेश के 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 4 चरणों में संपन्न होने के बाद आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है। सभी 21 जिला मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई, सभी पदों के लिए शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि माना जा रहा है कि दोपहर 1 बजे के बाद परिणामों की तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी।
आज सुबह से ही मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों और उनके पोलिंग एजेंट का पहुंचना शुरू हो गया था, जिला मुख्यालय के बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के चलते मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
मतगणना स्थलों के बाहर किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव परिणाम जारी होने के बाद जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख पंचायत समिति प्रधान और उप प्रधानों का भी चुनाव कराया जाएगा । 10 दिसंबर को जिला प्रमुखों और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव होगा उसके बाद 11 दिसंबर को उप जिला प्रमुख और उप प्रधानों का चुनाव कराया जाएगा।
इन 21 जिलों में हो रही है मतगणना
प्रदेश के अजमेर, चूरू, नागौर, बांसवाडा, डूंगरपुर, पाली, बाड़मेर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, जैसलमेर, राजसमंद, बीकानेर, जालौर, सीकर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं और उदयपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना हो रही है।
मतगणना से पहले शुरू का बाड़ाबंदी का खेल
वहीं मतगणना से 1 दिन पहले ही देर शाम कांग्रेस और भाजपा ने सभी 21 जिलों में बाड़ाबंदी का खेल शुरू कर दिया। सभी जिलों में बाड़ाबंदी की जा रही है। हालांकि कुछ जगहों पर परिणाम जारी होने का इंतजार भी किया जा रहा है। जानकारों की मानें तो कांग्रेसी नेता लगभग 4 जिलों से कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर जयपुर पहुंचे हैं जहां के जयपुर के होटलों और रिसोर्ट में कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी की गई है।
फिर पॉलिटिकल टूरिज्म का केंद्र बना जयपुर
राजधानी जयपुर एक बार फिर से पॉलिटिकल टूरिज्म का केंद्र बनती हुई नजर आ रही है। नगर निगम चुनाव के बाद जिला परिषद और पंचायत चुनावों के लिए भी बाड़ंबंदी के लिहाज से सबसे मुफीद जगह माना जा रहा है। बताया जाता है कि आज शाम तक कई और जिलों के निर्वाचित प्रत्याशियों को जयपुर लाया जा सकता है।
इससे पहले महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश गुजरात में आए सियासी संकट और राज्यसभा चुनाव के दौरान भी विधायकों की जयपुर में बाड़ाबंदी की गई थी। वहीं राजस्थान सरकार पर आए सियासी संकट के दौरान भी विधायकों की बाड़ाबंदी की गई थी। एक फिर से बाड़ाबंदी के लिए जयपुर को चुना गया है।
Published on:
08 Dec 2020 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
