जयपुर

Rajasthan Paper Leak: एक्शन में ATS और SOG, परीक्षार्थियों से कहा- बेखौफ होकर दें गिरोह की जानकारी, अब तक इतने मामले दर्ज

Paper Leak Action: राजस्थान में एटीएस और एसओजी पेपर लीक को लेकर कार्रवाई में जुट गई है। परीक्षार्थियों से कहा गया है कि पेपर लीक गिरोह की जानकारी बेखौफ होकर दें। पेपर लीक की छह महीने में 3800 सूचना मिली, जिसके तहत 105 केस दर्ज किए गए हैं।

2 min read
Jun 02, 2025
राजस्थान पेपर लीक (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Rajasthan Paper Leak: आमजन और अभ्यर्थियों की मदद के बिना पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी और फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करना मुश्किल है। एसओजी अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थियों या उनके परिजन के आसपास ही पेपरलीक, डमी अभ्यर्थी और फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह के सदस्य घूमते हैं।


प्रतियोगी परीक्षाओं की निष्पक्षता के लिए अभ्यर्थियों से संपर्क करने वाले गिरोह की सूचना एसओजी को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। एसओजी अनुसंधान कर अपने स्तर पर सबूत जुटाएगी। यह भी उदाहरण दिया कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में निष्पक्षता के लिए एटीएस-एसओजी के तहत एसआईटी बनाई। एसआईटी ने वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किए और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा।


छह महीने में मिलीं 3800 सूचनाएं और 105 केस दर्ज


बीते छह महीने में हेल्पलाइन नंबर पर 3800 से अधिक सूचनाएं मिलीं। इनमें 90 फीसदी गत कांग्रेस सरकार के समय की और 10 फीसदी इससे पहले के पुराने मामलों से जुड़ी हैं। इन्हीं सूचनाओं को एसओजी ने डेवलप किया तो पेपरलीक, डमी अभ्यर्थी और फर्जी डिग्री जैसे कई गिरोह का खुलासा हो सका।


एसओजी ने इन सूचनाओं पर 105 से अधिक एफआइईआर दर्ज की। जबकि विभागों से मिली जानकारी पर 15 से अधिक प्रकरण दर्ज किए। एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में डीआईजी परिस देशमुख के नेतृत्व में विभिन्न टीमें कार्रवाई करने में जुटी हैं।


अब तक ये हुई कार्रवाई


-120 से अधिक केस दर्ज
-110 लोक सेवक बर्खास्त किए जा चुके
-125 से अधिक लोकसेवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रक्रियाधीन
-300 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके


ऐसी कोई परीक्षा नहीं, जिसमें घुसपैठ न हो


प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन बोर्ड और संबंधित सरकारी विभागों में भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसी कोई परीक्षा नहीं, जिसमें पेपरलीक, डमी अभ्यर्थी, फर्जी डिग्री या फिर अनुचित साधनों में से किसी न किसी गिरोह की घुसपैठ न हुई है। एसओजी में 40 से अधिक भर्ती परीक्षाओं की जांच की जा रही है।


प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को लालच देने वाले गिरोह की सूचना मिले तो एसआइटी की हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और एटीएस-एसओजी खुद की तरफ से मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी। अभ्यर्थियों को डरने की जरूरत नहीं।
…वीके सिंह, एडीजी, एटीएस-एसओजी, राजस्थान

Updated on:
02 Jun 2025 09:11 am
Published on:
02 Jun 2025 09:08 am
Also Read
View All

अगली खबर