Rajasthan Paper Leak: ED ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के 2 बेटों को भेजा समन
जयपुरPublished: Nov 02, 2023 01:32:21 pm
Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच चर्चित पेपर लीक प्रकरण को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक्शन मोड पर है। इसी कड़ी में ईडी ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को नोटिस जारी कर दिल्ली बुलाया है।
Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच चर्चित पेपर लीक प्रकरण को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक्शन मोड पर है। इसी कड़ी में ईडी ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के दोनों बेटों को नोटिस जारी कर दिल्ली बुलाया है। डोटासरा के बेटे अभिलाष डोटासरा को 7 नवम्बर और छोटे बेटे अविनाश को 8 नम्बर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। इसके बाद ईडी दोनों को 9 नवंबर को एक साथ बिठाकर पूछताछ करेगी। सूत्रों के अनुसार डोटासरा के दोनों बेटों को लेकर ईडी को कुछ इनपुट मिला है और इसी आधार पर जांच की जा रही है।