
जयपुर। राजस्थान पत्रिका के 68वें स्थापना दिवस पर अल्बर्ट हॉल के सामने गुलाल आतिशबाजी के कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में पूरा शहर साक्षी बना। आयोजन की शुरुआत चंग महोत्सव से हुई। धरती धोरा री गीत पर लय ताल के साथ कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
आतिशबाजी का आगाज में 21 तोपों की गर्जना हुई। ऊंचाई पर गुलाल से बनने वाले आकर्षक नजारे दिखे। आसमां में बनने वाला इन्द्रधनुष जयपुराइट्स का आकर्षण का केंद्र रहा । जयपुराइट्स ने इस पल को कमरों में कद किया। बीच-बीच में फूलों की वर्षा भी हुई । कई फीट ऊपर चमकते नारियल के पेड़, नियाग्रा फॉल, नीचे गिरतीं अशर्फियां जैसे आइटम ने हैरान किया। लोगों का आसमां पर गुलाल से ‘राजस्थान पत्रिका आपका स्वागत करता है’ लिख स्वागत किया।
चंग की थाप के बाद हास्य कवि समेलन शुरू हुआ। सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवियों ने अपनी कविता सुनाकर आमजन को जमकर हंसाया। कवि सम्मेलन की शुरुआत ओरछा से आए कवि सुमित मिश्रा ने अपनी कविता से किया। कवि सम्मेलन में जयपुराइट्स के साथ कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला, हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर भी कवि सम्मेलन में पंहुची।
गुलाल आतिशबाजी की इस विधा में जमीं से आसमां तक रंग ही रंग दिखा और ऐसा लगा जैसे चांद-सितारे जमीं पर उतर आए हों। आसमान में आतिशी नजारों की बारात जैसी निकली, जो कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दी। गुलाल आतिशबाजी से जयपुर का आसमां रंगीन नजर आया, जिसे देखने के लिए विदेशी सैलानी भी पहुचें और काफी उत्सुकत नजर आए।
Updated on:
05 Mar 2023 06:56 pm
Published on:
05 Mar 2023 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
