
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। राजस्थान पत्रिका का तीन दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 3.0 तीन मार्च से शुरू होगा। शहर के बीचों बीच जवाहर कला केंद्र स्थित शिल्पग्राम में इस बार प्रोपेक्स किया जा रहा है। ग्राहकों को यहां एक से बढकऱ एक विकल्प मिलेंगे। प्रोपेक्स में राज्य भर के प्रमुख बिल्डर्स और डवलपर्स जुटेंगे। यहां आकर ग्राहकों के मनपसंद घर की तलाश पूरी होने पर बुकिंग के दौरान उपहार भी दिए जाएंगे। छह मार्च तक एक्सपो चलेगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए दें मिस्ड कॉल
एक्सपो में विजिट करने के लिए 9116331122 पर मिस्ड कॉल कर नि:शुल्क पंजीयन कराएं। वहीं, अधिक जानकारी के लिए 8005892962 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उत्तम निर्माण, शहर की बेहतर लोकेशन और रेडी टू पजेशन घर चाहिए तो आपका पत्रिका प्रॉपर्टी एक्सपो में वत्सल ग्रुप इंतजार कर रहा है। आपके लिए तुलना करना भी आसान होगा।
- ललित गुप्ता, एमडी, वत्सल ग्रुप
प्रॉपर्टी मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। जो लोग मार्च में निवेश करते हैं, उनके लिए ये एक्सपो बेहतर है। यहां लोगों को कई ऑप्शन के साथ ऑफर भी मिलेंगे। -सौरभ सक्सेना, अध्यक्ष, राजस्थान हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन
Published on:
02 Mar 2023 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
