
Rajasthan Patrika Program: राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 8 में रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इनमें से कई लोगों ने सपनों के घर की बुकिंग की और निवेश के लिहाज से विकल्पों को भी देखा। रात आठ बजे तक ग्राहकों की आवाजाही होती रही। प्रोपेक्स के अंतिम दिन कई लोगों ने परिवार के साथ पहुंचकर प्रोजेक्ट की जानकारी ली और बुकिंग की।
ग्राहकों ने तीन दिन लग्जरी फ्लैट्स, लग्जरी विला, प्रीमियम पेंट हाउस, प्लॉट्स, कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स, फॉर्म हाउस, वीकेंड होम और बजट होम की बुकिंग करवाई।
एक्सपो में जो प्रोजेक्ट है, उनमें सभी के लिए कुछ न कुछ था। यही वजह है कि बच्चों को ऐसे प्रोजेक्ट पसंद आए, जिनमें खेल, मैदान और एंटरटेनमेंट जोन थे। वहीं, महिलाओं ने जिम, योगा स्टूडियो, वेलनेस सेंटर और क्लब वाले प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता दी। इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स के लिए ग्राहकों ने ऐसे प्रोजेक्ट देखे जिनमें सिटीजन क्लब से लेकर अन्य सुविधाएं थीं।
ग्राहकों की क्वेरीज सिक्योरिटी को लेकर सबसे ज्यादा आईं। इसमें गेट पर ऐप से एंट्री का भी प्रावधान कुछ बिल्डर्स ने अपने प्रोजेक्ट में बताया। सीसीटीवी कैमरे से पूरे परिसर की निगरानी, सुरक्षा पैनल से लेकर अलार्म सिस्टम भी मुख्य था।
इस प्रोपेक्स में ग्राहकों का अच्छा रेस्पॉन्स आया है। उम्मीद है कि नवरात्र से रियल एस्टेट मार्केट में बूम आएगा। आने वाले कुछ महीने रियल एस्टेट के लिहाज से बेहतर हैं। - विभिषेक सिंह, एमडी, यूनिक बिल्डर्स
घर से लेकर फॉर्म हाउस और वीकेंड होम में ग्राहकों ने रुचि दिखाई है। प्रोपेक्स में तीन दिन तक शहर भर से अच्छा क्राउड आया है। इसका फायदा मिलेगा। - आनंद मिश्रा, एमडी, त्रिमूर्ति ग्रुप
इस प्रोपेक्स से शहर में रियल एस्टेट के प्रति फेस्टिव सीजन से पहले माहौल बना है। सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। तीन दिन में अच्छा क्राउड देखने को मिला है। - मोहित जाजू, सीईओ, सुभाशीष होम्स
एक्सपो में निवेश से लेकर प्रीमियम और बजट प्रॉपर्टी में ग्राहकों ने रुचि दिखाई है। शहर के आउटर इलाके से लेकर प्राइम लोकेशन के प्रोजेक्ट एक्सपो में पसंद आए हैं। - विवेक चतुर्वेदी, एमडी, विराट ग्रुप
पत्रिका का यह आयोजन रियल एस्टेट क्षेत्र में बेहतर प्रयास है। तीन दिन तक ग्राहकों ने आकर अपनी पसंद के हिसाब से विकल्पों की तलाश की। - उज्ज्वल पूनिया, एमडी, आधार प्राइम रियल होम्स
त्योहारी सीजन से ठीक पहले पत्रिका का यह प्रयास सराहनीय है। बिल्डर-डवलपर्स से लेकर ग्राहकों को फायदा हुआ है। ग्राहकों को बेहतर विकल्प एक ही जगह मिल गए। - विकास जैन, निदेशक, संकल्प ग्रुप
इलेक्ट्रॉनिक्स हर घर की जरूरत है। प्रोपेक्स में घर लेने आने वाले विजिटर्स को प्रोडक्ट्स पसंद आए हैं। क्वालिटी को पसंद किया है और सराहना की है। - संजीव राठी, एमडी, गंगनम स्ट्रीट
Updated on:
23 Oct 2024 02:23 pm
Published on:
30 Sept 2024 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
